अंबिकापुर संवाददाता विकास अग्रवाल।।
उदयपुर पुलिस ने 3 पॉइंट बनाकर होली के दिन टोल फ्री 8305166969 नंबर जारी की।।
उदयपुर। उदयपुर थाना में हिंदू धर्म समुदाय के द्वारा होली त्यौहार को लेकर शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया, इसमें ब्लॉक के जनप्रतिनिधि ग्रामीण व पत्रकार शामिल रहे। उदयपुर पुलिस ने होली के दिन टोल फ्री नंबर 8305166969 जारी किया है इसमें लोग सूचना कर सकेंगे।
इस दौरान जनप्रतिनिधि और पत्रकारों ने होली त्यौहार को लेकर अपनी सुझाव रखते हुए कहा जबरन किसी के ऊपर रंग गुलाल न लगाना, अश्लील गीत में प्रतिबंध, ढोल नगाड़े तथा जाति विशेष पर गलत टिप्पणी पर प्रतिबंध व झूठा केस, दबाव डाल कर चंदा वसूली न करें। होलिका दहन के समय शासकीय संपत्ति का नुकसान न हो। इस मौके पर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने कहा 12 मार्च से ही वाहन जांच प्रारंभ किया जाएगा इस दौरान ट्रिपल सवारी व शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले के खिलाफ कार्यवाही करेंगे, चालक का लाइसेंस भी जप्त कर रद्द कराया जाएगा। बाइक में मुखौटा बांधकर चलने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही होगी। डीजे साउंड पर प्रतिबंध रहेगा।
उदयपुर शहर के तीन जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है जिसके जरिए बदमाशों के खिलाफ निगरानी रखा गया है। होली के दिन उदयपुर थाने में जिले के पुलिस अधिकारियों से तीन वाहन के साथ चार हवलदार दो अधिकारी के साथ कुल 25 बाल की मांग किया गया है। उदयपुर के सेंट्रल बैंक, डांडगांव, खमरिया, उदयपुर चार जगह पर केंद्र बिंदु बनाया गया है इन पॉइंट में पुलिस की वहां तैनात होगी किसी प्रकार उत्पादन होने पर तत्काल पुलिस पहुंचकर लगाम कसेगी। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री राधेश्याम ठाकुर, रामगढ़ मंडल अध्यक्ष प्रबोध सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह, मनीष बंसल, जनपद अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, मनीष पांडेय, पत्रकार परमेश्वर प्रजापति, कन्हाई राम बंजारा, निरंजन सिंह, क्रांति रावत, उदरपाल राजवाड़े, शिवशंकर गिरी, ललन ध्रुवे, काजल यादव, के साथ एसआई आभास मिंज, सहदेव राम बर्मन, अजय शर्मा, सहित अन्य स्टाफ में ग्रामीण मौजूद रहे।
संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल भारतीय जनता पार्टी पुरे जांजगीर चाम्पा जिला सहित सभी नगर मंडलो…
कोरबा संवाददाता - कृष्णा दास कोरबा न्यूज 36गढ़, :– 12अप्रैल शनिवार को पूरे दुनिया में…
बलरामपुर संवाददाता/विकास कुमार यादव बलरामपुर - बलरामपुर जिले के राजपुर लोक निर्माण विभाग के रेस्ट…
संवाददाता/विकास कुमार यादव बलरामपुर/ छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा डॉ.भीमराव अंबेडकर की…
संवाददाता/विकास कुमार यादव बलरामपुर/ सुशासन तिहार का प्रथम चरण जिले में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।…
पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा…