पूर्व केंद्रीय बैंकर मार्क कार्नी ने शुक्रवार को कनाडा के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। मार्क कार्नी (59) ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की जगह ली, जिन्होंने जनवरी में अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। लिबरल पार्टी द्वारा नया नेता चुने जाने तक ट्रूडो सत्ता में बने रहे। अब वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किए गए व्यापार युद्ध, विलय के खतरे और एक संभावित आम चुनाव के बीच अपने देश को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। उम्मीद है कि मार्क कार्नी आने वाले दिनों या हफ्तों में आम चुनाव की घोषणा कर सकते हैं।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा, ‘‘हम कभी भी, किसी भी तरह से, अमेरिका का हिस्सा नहीं बनेंगे। अमेरिका, कनाडा नहीं है। हम मूल रूप से एक अलग देश हैं।’’ मार्क कार्नी ने कहा कि वह आने वाले दिनों में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर से मिलने के लिए दोनों देशों की यात्रा करेंगे। उन्हें दोनों देशों से निमंत्रण मिला है। कनाडा के नए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमें अपने व्यापार भागीदारों में विविधता लानी चाहिए और ऐसा करते हुए अपनी सुरक्षा को मजबूत करना होगा।’’
बता दें कि इस साल संभावित चुनाव में सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी की हार की संभावना जतायी जा रही थी, लेकिन ट्रंप ने शुल्क के रूप में ‘‘आर्थिक युद्ध’’ की घोषणा कर दी और पूरे देश को 51वें प्रांत के रूप में अमेरिका में मिलाने की चेतावनी दी। अब इन बदले समीकरण के चलते लिबरल पार्टी को चुनाव में बढ़त मिलने के दावे किए जा रहे हैं। ट्रंप ने कनाडा के इस्पात और एल्युमीनियम पर 25 प्रतिशत शुल्क लगा दिया है तथा दो अप्रैल से सभी कनाडाई उत्पादों पर भारी शुल्क लगाने की घोषणा की है।
आज का पंचांग तिथि द्वितिया 17:00 तक नक्षत्र हस्त 11:40 तक प्रथम करण गारा 17:00…
कोरबा संवाददाता – संजू वैष्णव छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय से करतला जनपद…
कोरबा संवाददाता – संजू वैष्णव कोरबा 15 मार्च 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री…
कोरबा संवाददाता - संजू वैष्णव कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा में विभिन्न विभागों के सुचारू…
संवाददाता - कृष्णा दास मुंगेली न्यूज़ 36गढ़ :– शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला कोसमा…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी अध्यक्षता _ श्री तोखन साहू केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार…