पाकिस्तान में हाफिज सईद के करीबी और कश्मीर में कई हमलों में संलिप्त रहे लश्कर ए तैयबा के आतंकी अबू कताल की हत्या कर दी गई। वारदात शनिवार रात 8 बजे की बताई जाती है। पंजाब जिले में अनजान हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। कताल भारत के रियासी हमले का मास्टरमाइंड था और LeT का अहम सदस्य था । हत्या के पीछे किसका हाथ है, अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है।
इन हमलों का मुख्य आरोपी था आतंकी अबू कताल
पिछले साल 9 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिवखोड़ी मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर हमले में भी कताल का हाथ था। इसमें 10 लोगों की जान गई थी। इस हमले की चार्जशीट में एनआईए ने दावा किया था कि हमले का मकसद पूरी तरह से देशभर से शिवखोड़ी व वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं में खौफ पैदा करना था।
2003 के राजौरी हमले में भी अबू कताल का नाम मुख्य आरोपियों में था l 1 जनवरी 2023 को राजौरी जिले के धंगरी गांव में हुए आतंकी हमले में आम नागरिकों को निशाना बनाया गया था। अगले दिन, एक IED विस्फोट भी हुआ। इन हमलों में सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा के तीन और आतंकी भी शामिल थे।
NIA की चार्जशीट में जिन तीन आतंकियों के नाम हैं, वे हैं- अबू कताल, सैफुल्लाह उर्फ साजिद जट्ट (जो अली, हबीबुल्लाह और नोमान समेत कई और नामों से भी जाना जाता था) और मोहम्मद कासिम के रूप में की गई थी।
अबू कताल और साजिद जट्ट पाकिस्तानी नागरिक थे, जबकि मोहम्मद कासिम भारतीय था और 2002 के आसपास पाकिस्तान चला गया था। वहां जाकर वह लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हो गया था।
आतंकी हाफिज सईद के मरने की अफ़वाह
सोशल मीडिया पर इस हमले में आतंकी हाफिज सईद के मरने की भी ख़बरें आ रही है l कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि जब अबू कताल अपनी कार से झेलम इलाके से गुजर रहा था, तो बाइकसवारों ने कार पर ओपन फायर कर दिया। इस हमले में अबू कताल मारा गया, जबकि कार में मौजूद हाफिज सईद घायल हुआ था। बाद में उसकी भी जान चली गई। हालांकि इन दावों का खंडन कर दिया गया है।
आज का पंचांग तिथि तृतीया 19:34 तक नक्षत्र चित्रा 14:41 तक प्रथम करण विष्टि 19:34…
कोरबा-पाली:- कोरबा जिले के नगर पंचायत पाली में 17 मार्च को नगर पंचायत उपाध्यक्ष चुनाव…
पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप राजनांदगांव में आयोजित विश्व हिंदू परिषद की तीन दिवसीय प्रांतीय…
रिपोर्ट-खिलेश साहू पुरानी रंजिश के चलते आरोपी दोस्त ने किया था मृतक दोस्त को चाकू…
रिपोर्ट-खिलेश साहू कुरुद जनपद के क्षेत्र क्रमांक 20 से नवनिर्वाचित जनपद सदस्य अनुराग साहू ने…
सारंगढ़ संवाददाता - अशोक मनहर सरसिवा झुमका - सरसीवा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत…