बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में गलत इंजेक्शन लगाने से एक महिला का गर्भपात हो गया l महिला 5 माह की गर्भवती थी और पेट दर्द का इलाज करवाने आई थी l यहाँ स्टाफ़ ने दूसरी महिला समझकर अबॉर्शन का इंजेक्शन लगा दिया। मामला सामने आने पर परिजनों ने हंगामा करते हुए दोषी स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की।
मामला कोटा क्षेत्र के करगीकला गांव का है। 24 साल की गिरिजा साहू 5 महीने की गर्भवती थी। इस बीच गुरुवार को उसके पेट में दर्द हुआ, तब वो अपने पति बद्री साहू के साथ इलाज कराने के लिए सिम्स आई थी। वहां उसे भर्ती किया गया, लेकिन इलाज के दौरान स्टाफ की लापरवाही से उसे गलत इंजेक्शन दे दिया गया, इंजेक्शन लगते ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और ब्लीडिंग शुरू हो गई। वह दर्द से तड़पने लगी। इसके बाद उसका गर्भपात हो गया। गिरिजा और उसके परिजनों का आरोप है कि स्टाफ की लापरवाही की वजह से उसका गलती से अबॉर्शन हो गया। अब परिजन दोषी स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वहीँ सिम्स के स्त्री रोग विभाग की HOD डॉ. संगीता जोगी ने लापरवाही के आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि, महिला का इलाज उसकी रिपोर्ट के आधार पर किया गया। उनका कहना है कि अगर 24 घंटे के अंदर सही इलाज नहीं होता, तो महिला की जान को खतरा हो सकता था। दूसरी महिला का इंजेक्शन लगाने का आरोप भी गलत है।
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. लखन सिंह ने कहा कि अगर महिला को गलत इंजेक्शन लगाया गया है, तो इसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच में लापरवाही साबित होने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आज का पंचांग तिथि तृतीया 19:34 तक नक्षत्र चित्रा 14:41 तक प्रथम करण विष्टि 19:34…
कोरबा-पाली:- कोरबा जिले के नगर पंचायत पाली में 17 मार्च को नगर पंचायत उपाध्यक्ष चुनाव…
पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप राजनांदगांव में आयोजित विश्व हिंदू परिषद की तीन दिवसीय प्रांतीय…
रिपोर्ट-खिलेश साहू पुरानी रंजिश के चलते आरोपी दोस्त ने किया था मृतक दोस्त को चाकू…
रिपोर्ट-खिलेश साहू कुरुद जनपद के क्षेत्र क्रमांक 20 से नवनिर्वाचित जनपद सदस्य अनुराग साहू ने…
सारंगढ़ संवाददाता - अशोक मनहर सरसिवा झुमका - सरसीवा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत…