सुकमा संवाददाता – पोडियामी दीपक
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में लम्बे समय से स्थापित नक्सलियों के खात्मे के लिये अंतिम लड़ाई लड़ी जा रही है, नक्सल उन्मूलन के तहत लगातार अभियान चलाकर नक्सलियों को मार गिराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को विकास की मुख्यधारा में जोड़नें व उनके हृदय में विश्वास जागृत करने के लिये सुरक्षा बलों द्वारा लगातार सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 17/03/2025 को सी/230 बटालियन कोर्रा कैम्प द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जनसहयोग को बढ़ावा देना और जरूरतमंद ग्रामीणों को आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराना है। इस आयोजन के तहत कोर्रा कैम्प के आस-पास के गाँव ओईरास ,मूंगा , डोडपाल , मिडियारास ,पडवारास ,आद्रगुंडा ,कासरगुडा ,तथा गादीरास के आसपास स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, जिनकों जल संरक्षण के लिए वॉटर स्टोरेज टैंक, रात में रोशनी की सुविधा हेतु सोलर लालटेन और ठंड से बचाव के लिए कम्बल, साड़ी, गमछा, लूंगी. चप्पल, स्टील प्लेट ग्लास, खेती काम के लिये फावडा, गैती, कन्या छात्रावास कोर्रा की बालिकाओं के मनोरंजन हेतु टेलीविजन, आवागमन और स्कूल आने-जाने हेतु साइकिल तथा गाँव के युवाओं को खेलकूद में प्रोत्साहित करने के लिए वॉलीबॉल, फुटबॉल, , क्रिकेट किट आदि आवश्यक वस्तुओं के साथ ही स्कूली बच्चों को यूनिफार्म, नोटबुक, पेन्सिल, शॉर्पनर, पेन्सिल बॉक्स, पेन, स्कूल बैग आदि सामान का वितरण किया गया।
इस पहल में सी/230 बटालियन द्वारा निःशुल्क चिकित्सा सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया जिसमें मरीजों की जाँच कर दवाईयों का वितरण किया तथा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई। चिकित्सा अधिकारियों द्वारा चिकित्सा शिविर में जन समुदाय के समग्र कल्याण में सुधार हेतु विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित किया साथ ही बदलते मौसम मैं खान-पान का विशेष ध्यान रखने के बारे मे जरूरी जानकारी दी।
आयोजित कार्यकमें में श्री. अश्वनी परमार (द्वितीय कमान अधिकारी) ने ग्रामीणों को सम्बोधित किया कि शिक्षा और खेल स्वस्थ्य व विकसित समाज की नींव है। खेल-कूद से न केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती मिलती है, बल्कि यह युवाओं में अनुशासन और टीमवर्क की भावना भी विकसित करता उपस्थित समस्त ग्रामीणों को केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न प्रकार के लाभकारी योजनाओं से अवगत किया गया । साथ ही ग्रामीणों को सूचित किया कि, इस प्रकार के कल्याणकारी कार्यक्रम समाज के जरूरतमंद वर्गों को सशक्त व उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किये जा रहे है और भविष्य में भी यह पहल जारी रहेगी। ग्रामीणों ने सी.आर.पी.एफ के इन प्रयासों को समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया व इस पहल को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शाति और विकास लाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम माना। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी ग्रामीणों के लिये भोजन एवं जलपान का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में श्री. . अश्वनी परमार (द्वितीय कमान अधिकारी), श्री धर्मेन्द्र सिंह (उप.कमान्डेंट) श्री. शशांक शंकर (सहा, कमाण्डेन्ट), डॉ. मोहम्मद इब्राहिम (चिकित्सा अधिकारी) अधिनस्थ अधिकारी एवं 230 बटालियन के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि सभा महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन कोरबा द्वारा आज शाम 7:30 बजे जय स्तंभ गीतांजलि…
(सरगुजा ब्यूरो/ विकास अग्रवाल) अम्बिकापुर/नगर निगम में नेता विपक्ष शफी अहमद ने जम्मू कश्मीर के…
पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल एवम्…
डीईओ की संलिप्तता संदिग्ध, साथी को ही बना दिये जांचकर्ता डौण्डी - डौण्डी विकासखण्ड आदिवासी…
दंतेवाड़ा संवाददाता - रिकेश्वर राणा दंतेवाड़ा आगमन पर छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण…
आरंग/ सोमन साहू:- रायपुर जिला पंचायत सदस्य वतन चन्द्राकर ने हाल ही में प्रदेश सरकार…