लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल
ग्राम पंचायत गुमगराकला में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्री रणविजय सिंह देव जी के मुख्य आतिथ्य में व नव निर्वाचित जनपद सदस्य श्रीमती नीतु धर्मेन्द्र झारिया जी के अध्यक्षता और सरपंच श्रीमती कलावती उर्रे जी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ, फाइनल मुकाबला अनुज नगर और शिवसागर पुर के बीच खेला गया जिसमें अनुज नगर की टीम कडे मुकाबले में 1-0 से विजयी रही! विजेता टीम को 15000 रुपये और साथ में चमचमाती हुई ट्रॉफी प्रदान की गई और विजेता टीम को 10000 रुपये और ट्रॉफी !!
विजेता उपविजेता टीम सहित उपस्थित जन समुदाय को मुख्य अतिथि रणविजय सिंह देव जी और पूर्व जनपद सदस्य धर्मेन्द्र कुमार झारिया जी के द्वारा सम्बोधित किया गया !
पूर्व जनपद सदस्य श्री धर्मेन्द्र झारिया जी के द्वारा अपने उद्बोधन में दोनो टीमो के खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनायें दिये साथ ही आने वाले वर्ष में विजेता और उपविजेता को मिलने वाली पुरस्कार राशि बढाने की बात कही है अर्थात बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जा सकता है साथ ही पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियो को संगठित होकर गांव के विकास में सहभागी बनने के लिए शुभकामनाएं दीये !
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रणविजय सिंह देव जी सम्बोधित करते हुए दोनों टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को खूब सराहा गया, उनके युवा टीम को देखकर अच्छा प्रदर्शन करने की बधाई और शुभकामनाएं दीये साथ ही बहुत सुन्दर आयोजन के लिये समिति के सदस्यो को धन्यवाद दिया गया !!
इस अवसर पर ग्राम पंचायत गुमगराकला के उपसरपंच गीता उर्रे जी, पूर्व सरपंच श्री लोकनाथ उर्रे जी, शिवलाल साहू जी, घुरवा पैकरा जी, ज्ञान यादव जी, रामकुमार साहू जी, रमेश साहू जी, सुनील मरकाम जी, मुकेश सिंह जी, सुजीत गुप्ता जी, ओमप्रकाश साहू जी,ईश्वर उर्रे जी,कपिल सिंह जी ग्राम पंचायत के पंच गण तथा वरिष्ठ गण उपस्थित रहे!!
मुख्यमंत्री के जनदर्शन में सामने आई एक चिट्ठी ने क्रेडा चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी को लेकर…
सक्ती संवाददाता - दीपक ठाकुर सक्ती, नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की…
सक्ती संवाददाता - दीपक ठाकुर प्रार्थिया श्रीमति अर्चना तिवारी साकिन शासकीय अस्पताल सक्ती की थाना…
दंतेवाड़ा संवाददाता - रिकेश्वर राणा बारसूर - बीते दिनों पोटा केबिन आश्रम शाला हितामेटा का…
आज का पंचांग- तिथि षष्ठी 26:42 तक नक्षत्र हस्त 21:49 तक प्रथम करण कौवाला 13:43…
अंबिकापुर संवाददाता - अजय गौतम //अंबिकापुर// संगीत संघ व जिमनास्टिक क्लब अंबिकापुर के संयुक्त तत्वावधान…