लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल
नए बन रहे सीएचसी भवन के जल्दी निर्माण को लेकर एवं डॉक्टरों की कमी को लेकर प्रतिनिधियों ने विधायक अग्रवाल को दी जानकारी जिस पर विधायक द्वारा उच्च अधिकारियों को सुधार के कड़े निर्देश दिए हैं ।
लखनपुर स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण विधायक राजेश अग्रवाल के निर्देश पे किया गया
जिसमे मुख्य रुप से विधायक प्रतिनिधि रवि अग्रवाल जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू जी विधायक प्रतिनिधि श्री कृष्णा कुमार शर्मा जी एवं राकेश अग्रवाल सौरभ अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, सिद्धांत अग्रवाल एवं गण मान नागरिक उपस्थित थे । निरीक्षण के दौरान निम्न कमियां लखनपुर अस्पताल में नजर आया
लखनपुर अस्पताल की कमी
(1) X-Ray Film की भारी कमी हैं जिसके लिए तत्काल मरीज को x-ray रिपोर्ट देने के लिए आदेश किया गया है।
(2) प्रसूति वार्ड में – छत में प्लास्टर और छड़ दिखाई दे रहा है जिसे जल्द से जल्द छत की मरम्मत की जाएगी ।
(3) प्रसूति गृह में – जो बच्चा रखा जाता है टेबल पर, UB रेज ठीक करने के लिए कहा गया।
(4) प्रसूति के डॉक्टर की मांग bmo द्वारा किया गया जिसकी जानकारी CMO को दी गई एवं सहयोग माँगा गया है।
(5) बच्चे डॉक्टर की मांग जिससे छेत्र के सभी बच्चों मरीजों को सुविधा मिल सके – बच्चे वाले डॉक्टर की मांग की गई है
(6) ऑक्सीजन सिलेंडर में गैस की कमी नहीं होना चाहिए इमरजेंसी में मरीजो को हमेशा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध होना चाहिए
(7) सर्जन – सर्जन नहीं है, सर्जन की मांग की गई है।
(8) पैथोलॉजी – पैथोलॉजी में भारी कमी दिखाई दी, CBC मशीन वर्किंग में नहीं है। तत्काल CBC मशीन की मांग की गई है। पैथोलॉजी में केवल HB % का टेस्ट किया जाता है।
(9) लांट सोलर – लांट सोलर को मेंटेनिस करने की मांग की गई है।
Pwd की – pwd की विभाग को दिनेश साहु द्वारा निर्देशीत किया गया, व्यवस्था को लेकर भारी कमी देखी गई ।
(10) ड्यूटी पीरियड में कोई भी चिकित्सक अपने निजी प्राइवेट क्लीनिक में नहीं जा सकता और अस्पताल का जो निर्धारित समय है उसे समय में अस्पताल के मरीजों का पूरा ध्यान देकर इलाज करना है
विधायक प्रतिनिधि रवि अग्रवाल द्वारा नई सीएचसी भवन निर्माण का जायजा लिया साथ ही cgmsc के अधिकारी से बात कर फुल स्पीड में बढ़िया निर्माण करने की बात कही ।
विधायक राजेश अग्रवाल लगातार क्षेत्र में स्वास्थ सुविधा के लिए नियंत्रण प्रयास करते हैं ।
इमरजेंसी में रात को भी अगर किसी मरीज को व्यस्था चाहिए होता हैं तो उनके विधायक एवं उनके प्रतिनिधि द्वारा हमेशा प्रदान किया जाएगा ।
एम्बुलेंस से लेकर स्वास्थ की हर समस्या को लेकर विधायक अग्रवाल ने जिला एवं प्रदेश (रायपुर) में एक अलग टीम बनाई है जिससे छेत्र के हर नागरिक को सुविधा मिल सके ।
आने वाले समय में मरीजो के लिए एक महीने के अंदर एम्बुलेंस सुविधा एवं पैथोलॉजी की संपूर्ण जाँच की व्यवस्था एवं प्रसूति से संबंधित समस्या को सुव्यवस्थित करने की मांग की गई है l
सुरक्षा गार्डों के टेंडर में खुल कर हो रहे भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के खिलाफ जनमुक्ति…
रिपोर्ट-खिलेश साहू जिले के राजपत्रित अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उनके अधिनस्थ थाना-चौकियों की ली…
लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल लखनपुर प्रतीक्षा बस स्टैंड में पत्रकार संघ कार्यालय का लोकार्पण कार्यक्रम…
सरगुजा संवाददाता - अजय गौतम बाबा साहब का सपना मोदी सरकार कर रही साकार: अनुराग…
रविवार का दिन अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ के लिए अच्छा रहा। फिल्म की…
जांजगीर-चांपा संवाददाता – निलेश सिंह जांजगीर-चांपा: गर्मियों के मौसम में तापमान चरम पर है। गौ…