अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संघीय शिक्षा विभाग को समाप्त करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया है। इसके बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, “मैं बहुत भाग्यशाली था। मैंने एक अन्य दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किए जो देश के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ। इसके बाद मैंने कहा, चलो उसी कलम का उपयोग इस कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने के लिए भी करें।”
ट्रंप के इस कदम के बाद अब अमेरिकी शिक्षा विभाग का दफ्तर पर बंद हो जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय एवं आवास ‘व्हाइट हाउस’ के एक अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर यह जानकारी दी है।
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने शिक्षा विभाग को बेकार और उदारवादी विचारधारा से दूषित करार दिया है। इसलिए उन्होंने इसे बंद करने का फैसला किया है। हालांकि जानकार यह भी कहते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप के लिए शिक्षा विभाग को बंद करना आसान नहीं है और यह कांग्रेस की सहमति से ही संभव है। मगर ट्रंप इसे बंद करने पर उतारू थे। अमेरिका का यह शिक्षा विभाग करीब 45 वर्षों से चल रहा है।
इसका गठन 1979 में किया गया था। व्हाइट हाउस की तथ्यान्वेषी रिपोर्ट में कहा गया है कि आदेश में शिक्षा मंत्री लिंडा मैकमोहन को ‘‘शिक्षा विभाग को बंद करने और शिक्षा प्राधिकरण को राज्यों को सौंपने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया जाएगा, साथ ही उन सेवाओं, कार्यक्रमों और लाभों की प्रभावी और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी जिन पर अमेरिकी निर्भर हैं।
आज का पंचांग तिथि चतुर्थी 26:35 तक नक्षत्र भरणी 11:08 तक प्रथम करण वणिजा 16:09…
जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल बिलासपुर, 31 मार्च 2025/ विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार…
जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल चाम्पा पुलिस टीम के द्वारा सायबर तकनीकी के आधार…
जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल प्रशासन की निष्क्रियता या मिलीभगत जांजगीर-चांपा । चांपा…
पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप पेण्ड्रा / गौशाला से दुर्गंध आने वाले सपा प्रमुख अखिलेश…
(जीपीएम संवाददाता - तापस शर्मा ) गौरेला: नगरपालिका परिषद गौरेला के वार्ड 10 में आज…