-आरोपी से 25 लीटर एव 32 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब किया गया जप्त
अशोक मनहर/सारंगढ़ –
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर,अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रख कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है कि इसी क्रम में थाना प्रभारी उप निरी. शिवकुमार धारी की नेतृत्व में दिनांक 23,02,2024 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम देवरबोड एवं मड़कड़ी में रेड कार्यवाही कर अवैध महुआ शराब हाथ भठ्ठी का बिक्री करने हेतू रखे रंगे हांथ पकड़ा गया।
आरोपी तुलसीदास मिलन पिता स्व. दुकालू मिलन उम्र 38 साल ग्राम देवरबोड थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कब्जे से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2500 ₹ आरोपी भोलाराम केवट पिता अवधराम केवट उम्र 46 साल ग्राम मडकड़ी बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ के कब्जे से 32 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 3200 रुपए को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जिसे मा,न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर उप जेल सारंगढ़ भेजा गया
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी शिव कुमार धारी, HC भवरलाल काटले HC चंद्रशेखर पटेल आर, चंदन दिनकर प्रत्येन बर्मन सतपाल सिंह सुमित देवांगन शंकर कुर्रे अनिल कपूर हेमंत जाटवर म. आर. प्रीति खड़िया एवं समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…