संवाददाता – विमल सोनी
रतनपुर श्री मद भागवत कथा का आयोजन रामा सदन कॉलेज मोहल्ला मे सभी मोहल्ले वासियो के द्वारा सामूहिक आयोजन कराया जा रहा जिसके मुख्य कथा व्यास महराज पंडित आकश पाठक के मुख से श्रवण कराया जायेगा यह आयोजन 30 मार्च से 7 अप्रेल तक होगा,, वही इस आयोजन के यजमान समस्त कालेज मोहल्ला वासी होंगे,,
आयोजन समिति ने बताया कि शहर के बीच में इतने बड़े स्तर का भागवत कथा का पहली बार आयोजन हो रहा है. उन्होंने आम लोगों के साथ विशेष रूप से महिलाओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है.
श्रीमद्भागवत को भगवान श्रीकृष्ण का साहित्यिक अवतार माना गया है. श्रीमद्भागवत कथा सुनने से आध्यात्मिक विकास और भगवान के प्रति भक्ति गहरी होती है. इसी उद्देश्य के साथ रामा सदन कालेज मोहल्ला श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सह साप्ताहिक भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है.
आयोजन समिति ने बताया कि साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत 30 मार्च से होगी. समापन 7 अप्रेल को होगा. बताया कि 30 मार्च की सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी. सुबह कलश उठाने वाली महिलाएं कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित होंगी. इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के उपरांत महिलाएं कलश लेकर महामाया स्थित तालाब पहुंचेंगी. यहां आचार्य के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ कलश में जल भराया जाएगा. इसके बाद महिलाएं माथे पर कलश लेकर शहर का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगी. कलश यात्रा में करीब सभी महिलाओं के शामिल होने की संभावना है.
साप्ताहिक श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के दौरान 30 मार्च को कलश यात्रा, देवी देवताओं की पूजा एवं संध्या 4 बजे से भागवत कथा प्रारंभ होगी. 30 मार्च से 7 अप्रेल की सुबह 8 बजे से दैनिक पूजा एवं दोपहर 3 बजे से भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. वहीं 30 मार्च को सामूहिक पूर्ण आहुति, हवन, ब्राह्मण भोज, कन्या भोज, कुटुंब भोज, महाप्रसाद का वितरण एवं कलश का वितरण किया जाएगा. कथावाचक पंडित आकाश पाठक लोगों को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराएंगे
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ को रामा सदन कालेज मोहल्ले में अधिक से अधिक लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है. इसको लेकर भव्य पंडाल भी बनाया गया है. बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को भागवत कथा अवश्य सुनना चाहिए.
आयोजन समिति रतनपुर कालेज मोहल्ला के लोगों ने बताया कि शहर के बीच में इतने बड़े स्तर का भागवत कथा का पहली बार आयोजन हो रहा है. उन्होंने आम लोगों के साथ विशेष रूप से महिलाओं को शाम के समय में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में शामिल होने की अपील की है. बताया कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मन का शुद्धिकरण होता है और जीवन में शांति बनी रहती है.
नारायणपुर - जिले की लोक संस्कृति, देव मान्यता और परंपरा का जीवंत प्रतीक बड़ बुन्दीन…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंक को पनाह देने वाले…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ…
आर्थिक तंगी में जीवन यापन कर रहे परिवार को राजस्व विभाग की टीम से आर्थिक…
संवाददाता - पोडियामी दीपक बीजापुर ब्रेकिंग सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी , पांच दिनों से…
श्रीनिवास अयंगर रामानुजन आज भी दुनिया भर के गणितज्ञों के लिए एक प्रेरणा बने हुए…