रिपोर्ट-खिलेश साहू
▪️ धमतरी पुलिस के द्वारा रायपुर पुलिस,राजनांदगांव और बलोद पुलिस से लिया गया विशेष सहयोग
▪️ आरोपियों द्वारा राजनांदगांव से कार को पीछे करते हुये ग्राम पोटियाडीह धमतरी में गाड़ी को ओवरटेक करते हुये एक्सीडेंट कर एयरगन दिखाकर घटना को दिया अंजाम
▪️ आरोपियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मिलकर कुल 20,00,000/- रूपये को लूट कर हुये थे तत्काल फरार
▪️ आरोपियों के पतासाजी के लिये धमतरी पुलिस के अलग अलग टीम द्वारा घटना स्थल संहित अन्य कई जगहों का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया
▪️ उक्त लूट के घटना में प्रार्थी के सेलेरियो कार का चालक भी रहा शामिल
▪️ योजनाबद्ध तरीके से लूट करने वाले 06 आरोपियों में 01 विधि से संघर्षरत् बालक भी रहा शामिल
▪️ आरोपियों के कब्जे से लूट के नगदी रकम 19,85,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन 900000/- रूपये, स्वीफ्ट डिजायर कीमती 500000/- रूपये, एयरगन कीमती 2000/- रूपये, जुमला कीमती 33,87,000/- रूपये
▪️ आरोपियो के विरूद्ध धारा 309 (6), बी.एन.एस.के तहत की गई कार्यवाही
मामले का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 22.03.2025 को प्रार्थी पुरषोत्तम साहू निवासी लखौली दुर्गा चौक राजनांदगांव के द्वारा अपने सेठ सागर गांधी गंज चौक शांती विजय अपार्टमेंट राजनांदगांव के घर से 20,00,000/- (बीस लाख रूपये) धमतरी निवासी निर्मल जैन के यहां छोडने कहने पर अपने सेठ के मारूती सैलिरियो कार कमांक CG 08 AU 4942 में ड्रायवर राजेश साहू एवं परिचित मोहित साहू के साथ धमतरी के लिये निकले थे कि दोपहर 01:30 बजे ग्राम पोटियाडीह कबीर आश्रम के पास स्कार्पियो वाहन से तेज गति से पीछे से आकर कार के ड्रायवर साईड को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे कार अनियंत्रित होकर पेंड से टकराते हुये बिजली खंभा में टकराकर रूक जाने से स्कार्पियो वाहन में बैठे 03 व्यक्तियों द्वारा अपने चेहरे पर स्कार्प बांधकर बंदूकनुमा हथियार दिखाकर मारपीट कर, कार अंदर बैग में रखे नगदी रकम 20,00,000/- रूपये को लूट कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी जिला धमतरी में अपराध क्रमांक 41/2025 धारा 309 (6) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा मौके पर तत्काल पहुंचकर अज्ञात आरोपियो की पतासाजी हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा के मार्गदर्शन में सायबर सेल तकनीकी एवं जिला धमतरी पुलिस द्वारा आरोपियों की पतासाजी हेतु तत्काल अलग-अलग टीम रवाना हुई थी।
एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्या.सुश्री मीना साहू, उप पुलिस अधीक्षक अजाक / काईम सुश्री मोनिका मरावी
द्वारा धमतरी से ही तकनीकी साक्ष्य का अवलोकन कर विश्लेषण किया जा रहा था।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी पतासाजी के दौरान घटना स्थल में लगे सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों का बारीकी से अवलोकन कर सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त संदिग्ध स्कार्पियो वाहन के पतासाजी हेतु अलग-अलग जगहों पर सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया गया,संदिग्ध स्कार्पियो वाहन की पतासाजी हेतु मुखबिर लगाकर पतासाजी की गई मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध आरोपी नेमचंद बघेल, ज्ञानचंद बंदे, प्रदीप बंदे, कृष्णा भारती एवं विधि से संघर्षरत बालक को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे बारीकी से पूछताछ करने पर नेमचंद बघेल ने बताया कि आज से लगभग 04 वर्ष पूर्व में ममता ट्रेडिंग कंपनी एस एन ट्रेडर्स के मालिक सागर गांधी के लिये ड्रायवरी का काम करता था और उनका पैसा लेकर बताये हुये जगह पर जाकर छोडता था,सागर गांधी के यहां ड्रायवरी का काम छोडने के बाद दुसरे के यहां ड्रायवरी का काम कर रहा था और कभी-कभी राजेश साहू भी सागर गांधी का व्यापार का पैसा लाने ले जाने का काम करता था, राजेश एवं सागर गांधी के बीच-बीच में फोन से बातचीत होते रहना बताया, आज से करीबन 03 माह पूर्व राजेश के साथ मिलकर सागर गांधी का पैसा लूट कर भागने का योजना बनाया और लूट के योजना में गांव के ज्ञानचंद बंदे, प्रदीप बंदे को शामिल किया तथा दिनांक 21.03.2025 को राजेश साहू ने बताया की दिनांक 22.03.2025 को सागर गांधी का पैसा धमतरी लेकर जाना है बताया उसी समय उन दोनो ने दिनांक 22.03.2025 को धमतरी जाते समय मौका देखकर रास्ते में पैसा को लूटने का प्लान बनाया, इसी योजना को अंजाम देने के लिये मिलकर स्कार्पियो वाहन में सवार होकर राजनांदगांव से पीछा करते हुये धमतरी के ग्राम पोटियाडीह के पास मौका देखकर…
रिपोर्ट-खिलेश साहू सहकार भारती के प्रांता अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत द्विवेदी उपस्थित कृषकों को एफ पी…
रिपोर्ट-खिलेश साहू कैरियर एलीवेट पाथवे सक्सेस प्रोग्राम में डॉक्टर साहू कृषि अर्थशास्त्री एवं कृषि विशेषज्ञ…
प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब नौ बजे नागपुर पहुंचे। वे कुछ देर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ…
आज का पंचांग तिथि प्रतिपदा 23:00 तक नक्षत्र रेवती 24:23 तक प्रथम करण बव 02:39…
आरंग/सोमन साहू:- स्थानीय नवीन विश्राम गृह मे नगर के व्यापारीयो का होली मिलन सौहार्द पूर्ण…
लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल आज रामगढ़ में विधायक श्री राजेश अग्रवाल जी की अध्यक्षता में…