संवाददाता – सोमन साहू
रायपुर जिला अंतर्गत विकासखंड आरंग के कोरासी राज देवांगन समाज का वार्षिक अधिवेशन रविवार को संपन्न हुआ। जिसमें कोरासी परिक्षेत्र के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी भगवती प्रसाद देवांगन अध्यक्ष जिला देवांगन समाज रायपुर, सहायक चुनाव अधिकारी मनोहर देवांगन सचिव जिला रायपुर एवं रवि देवांगन सह सचिव रायपुर के मार्गदर्शन में चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें संतराम देवांगन कोरासी अध्यक्ष निर्वाचित हुए, वहीं सोहन लाल देवांगन समोदा (करमंदी) दूसरी बार निर्विरोध सचिव निर्वाचित हुए एवं तिलक देवांगन संडी निर्विरोध कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। अधिवेशन में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और मैडल से पुरस्कृत किया गया वहीं पंचायत चुनाव में समाज के जो जनप्रतिनिधि चुन के आये हैं उनका भी सम्मान श्रीफल और गमछा देकर किया गया।
सामाजिक प्रकरण का निराकरण किया गया। समाजिक प्रस्ताव पर चर्चा किया गया। कोरासी राज के अधिवेशन में छत्तीसगढ़ प्रदेश देवांगन समाज के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन जी जगदलपुर निवासी की विशेष रूप से उपस्थिति थी। साथ ही प्रदेश महिला अध्यक्ष किरण देवांगन, संतराम दे़वांगन कुंरा राज, भूपेन्द देवांगन रायपुर, अंगेश्वर देवांगन उपाध्यक्ष नगर पंचायत समोदा, सरपंच ग्राम पंचायत गुखेरा पुरुषोत्तम सोनवानी जी, उपसरपंच गुखेरा, पुरुषोत्तम देवांगन रायपुर , लेखराम देवांगन, सोमनाथ देवांगन, राजेश्वरी देवांगन, पूर्णिमा देवांगन, अनिता देवांगन ,रेखराज, अर्जुन, अनुसुईया, सतरुपा, घनश्याम, चंपेश्वर, मन्नूलाल, महेश, कार्तिक, गणेश, मनोहर देवांगन, बालेश्वर, राजेन्द, नुकेश, किरण देवांगन, चेतन, रमाकांत, अश्वनी, जयप्रकाश, अभय, सरजू ,नंदकुमार, होमन एवं राज के अंतर्गत जारा, घोरभट्ठी, कोरासी,सकरी, सेमरिया, करमंदी, केशला, समोदा, खमतराई, नरसिंगपुर, संडी, भानसोज एवं गुखेरा के सभी देवांगन परिवार भारी संख्या में उपस्थित थे।
रिपोर्ट-खिलेश साहू धमतरी जिले ग्राम दर्री (खरेंगा) में नवनिर्मित शीतला माता मंदिर में भव्य प्राण…
रिपोर्ट-खिलेश साहू धमतरी-भारतीय जनता पार्टी के रावं मंडल अध्यक्ष अमन राव ने आज ग्राम पंचायत…
म्यांमार में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद रविवार को म्यांमार के…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही बोलेरो हादसे का शिकार हुई…
रिपोर्ट-खिलेश साहू सहकार भारती के प्रांता अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत द्विवेदी उपस्थित कृषकों को एफ पी…
रिपोर्ट-खिलेश साहू कैरियर एलीवेट पाथवे सक्सेस प्रोग्राम में डॉक्टर साहू कृषि अर्थशास्त्री एवं कृषि विशेषज्ञ…