त्वचा हमारे शरीर का सबसे संवेदनशील भाग होती है। यही वजह है कि स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है। वहीं, चेहरे की स्किन शरीर की अन्य त्वचा के मुकाबले काफी मुलायम और सेंसिटिव होती है। चेहरे की स्किन का पीएच लेवल बनाए रखने के लिए लोग अक्सर कई तरह के ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो नहाते समय साबुन से ही चेहरे को धो लेते हैं। लेकिन चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल करना त्वचा के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। ऐसा करने से आपके चेहरे पर कई समस्याएं हो सकती हैं। तो चलिए जानते हैं साबुन के इस्तेमाल से चेहरे को होने वाले नुकसानों के बारे में-
चेहरे पर साबुन नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि साबुन में सोडियम लॉरिल सल्फेट नामक रसायन होता है। यह रसायन स्किन के लिए काफी हानिकारक होता है। इसके अलावा साबुन में कास्टिक सोडा, आर्टिफिशियल फ्रेगनेंस भी होता है, जिससे स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। दरअसल, चेहरे की स्किन शरीर के बाकि हिस्सों की तुलना में अधिक सेंसिटिव होती है, ऐसे में साबुन में मौजूद रसायनों का चेहरे पर जल्दी असर पड़ता है। यानी साबुन चेहरे की सेंसिटिव स्किन के लिए अच्छा साबित नहीं होता है। इससे स्किन डैमेज हो सकती है, स्किन में ड्राईनेस हो सकती है। इसलिए आपको अपने चेहरे की स्किन को बचाए रखने के लिए साबुन का यूज नहीं करना चाहिए।
साबुन के ज्यादा इस्तेमाल की वजह से त्वचा का नेचुरल ऑयल खत्म हो सकता है, जिससे रूखापन और खुरदुरापन हो सकता है। यह समस्या स्वाभाविक रूप से ड्राई या सेंसिटिव त्वचा वाले व्यक्तियों में ज्यादा देखने को मिलती है।
अगर आप रोजाना साबुन से नहा रहे हैं, खासकर गर्म पानी से, तो इससे त्वचा की प्राकृतिक नमी को दूर हो सकती है। इससे त्वचा को नुकसान पहुंचने के साथ ही सूखापन और जलन आदि की शिकायत हो सकती है।
एसिडिक नेचर होने की वजह से त्वचा हानिकारक सूक्ष्मजीवों के खिलाफ प्रोटेक्टिव बैरियर के रूप में काम करती है। लेकिन रोज साबुन से नहाने की वजह से या हाई पीएच वाले साबुन के इस्तेमाल की वजह से स्किन का पीएच संतुलन बिगड़ सकता है, जिससे त्वचा संक्रमण या अन्य त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
आज का पंचांग तिथि दशमी 20:05 तक नक्षत्र पुष्य 06:21 तक प्रथम करण तैतिल 07:38…
बालोद संवाददाता - शब्बीर कुरैशी बालोद-: खैनिज अधिकारी अपने आप को कलेक्टर से भी ऊपर…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी 15वीं राष्ट्रीय जूनियर मास्टर दिव्यांग बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में पद्मश्री और…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का रतनपुर ऐतिहासिक एवं पौराणिक नगरी…
पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज" फिट इंडिया कार्यक्रम के…
रिपोर्ट-खिलेश साहू धमतरी पुलिस,चौकी बिरेझर द्वारा ग्राम सिर्री अछोटा नाला के पास अवैध रुप से…