चर्चा में

राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सभी बिंदुओं की दी गई जानकारी

संवाददाता/विकास कुमार यादव

बलरामपुर / भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सभी बिंदुओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
बैठक में अपर कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि वर्तमान में जिले में कुल 05 लाख 74 हजार 73 मतदाता पंजीकृत हैं, जिसमें से 02 लाख 87 हजार 563 महिला मतदाता तथा 02 लाख 86 हजार 503 पुरुष मतदाता एवं 07 तृतीय लिंग मतदाता हैं। उपस्थित राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से मतदान केंद्र भवनों, उनकी लोकेशन आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा कर स्थान परिवर्तन तथा भवन परिवर्तन के संबंध में उनके सुझाव चाहे गए। अपर कलेक्टर द्वारा जिले में मतदाताओं के पंजीकरण के संबंध में राजनैतिक दलों से चर्चा की गई तथा समय-समय पर डुप्लीकेट मतदाताओं तथा मृत मतदाताओं के नाम विलोपन के साथ ऐसे मतदाता जो अब वर्तमान में जिले में निवासरत नहीं हैं उनका नाम विलोपित करने हेतु सुझाव लिए गए। साथ ही बूथ लेवल एजेंट की अनिवार्य नियुक्ति तथा पुनरीक्षण कार्यक्रम के समय उनके दायित्व से भी अवगत कराया गया।

अपर कलेक्टर द्वारा मतदाता सूची में भावी मतदाताओं के नाम को जोड़ने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए चार अहर्ता तिथि के संबंध में भी अवगत कराया गया जिसमें 01 जनवरी के अतिरिक्त 01 अप्रैल, 01 जुलाई तथा 01 अक्टूबर की स्थति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे भावी मतदाताओं द्वारा अग्रिम आवेदन भरे जाने की सुविधा दी जाने से अवगत कराया। डुप्लीकेट मतदाताओं के पंजीकरण, मतदाताओं के दो स्थान पर नाम जुड़वाने आदि जैसी गंभीर त्रुटियों को रोकने के संबंध में उपस्थित प्रतिनिधियों से सुझाव लिया गया। अपर कलेक्टर द्वारा राजनैतिक दलों को ईवीएम से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया की जिले में कुल बीयू-682, सीयू-697, वीवीपैट-936 उपलब्ध हैं। साथ ही अवगत कराया गया कि नॉन इलेक्शन ईयर में जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ईवीएम वेयर हाउस का प्रति माह बाहरी निरीक्षण किया जाता है साथ ही त्रैमासिक रूप से माह मार्च, जून, सितंबर, दिसम्बर में राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया जाता है।

अपर कलेक्टर ने बताया की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनैतिक दलों की सुविधा के लिए ऑनलाइन विकल्पों पर भी सतत् रूप से काम किया जा रहा है, जिसमें सभी प्रकार की अनुमतियों के लिए सुविधा पोर्टल मोबाईल एप्लीकेशन, आचार संहिता के उल्लंघन के लिए व्हाट्सएप एप्लीकेशन आदि प्रदान किया जा रहा है, जिसमें दलों के समय का बचत होगा। उन्होंने बताया कि मतदाताओं के दृष्टिकोण से भी भारत निर्वाचन आयोग ऑनलाइन माध्यमों को प्रदान किया है जिसमें वोटर पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन ऐप, दिव्यांगजनों के लिए सक्षम एप्लिकेशन इत्यादि है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर की सहायता के लिए वोटर कार्ड ई-एपिक पीडीएफ रूप में उपलब्ध करा रही है ताकि मतदाताओं को एपिक कार्ड के लिए बहुत अधिक इंतजार न करना पड़े।

FacebookFacebookXXRedditRedditLinkedinLinkedinPinterestPinterestMastodonMastodonMixMixWhatsappWhatsapp
News36garh Reporter

Recent Posts

30 मार्च 2025, रविवार – मीन राशी जातकों के लिए खुशियों भरा रहेगा आज का दिन, पढ़िए अपना दैनिक राशिफल और पंचांग

आज का पंचांग  तिथि प्रतिपदा 23:00 तक नक्षत्र रेवती 24:23 तक प्रथम करण बव 02:39…

17 minutes ago

व्यापारी संघ का होली मिलन सम्पन्न

आरंग/सोमन साहू:- स्थानीय नवीन विश्राम गृह मे नगर के व्यापारीयो का होली मिलन सौहार्द पूर्ण…

10 hours ago

अंबिकापुर विधायक मा. श्री राजेश अग्रवाल जी द्वारा प्रभु श्रीराम की पावन धरती पर मेला आयोजन हेतु महत्वपूर्ण बैठक ली गई।

लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल आज रामगढ़ में विधायक श्री राजेश अग्रवाल जी की अध्यक्षता में…

10 hours ago

लखनपुर शिव मंदिर प्रांगड़ में हनुमान जयंती में विशाल रैली के उपलक्ष्य में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया।

लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल आज लखनपुर शिव मंदिर प्रांगण में हनुमान जयंती के अवसर पर…

11 hours ago

लखनपुर में मुस्लिम समाज के द्वारा ईदगाह में 9:00बजे ईद की नमाज पढ़ी जाएगी ।

लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल लखनपुर जामा मस्जिद में पवित्र माहे रमजान के इस मुबारक मौके…

11 hours ago

कोई लाख चाहे दूरियां बनाना,आसान नहीं दिल की गहराइयों से बने रिश्ते को अलग करना.!

सरगुजा संवाददाता विकास अग्रवाल।। हिंदुस्तान की गंगा-जमुनी तहजीब कभी खत्म नहीं होगी..! जब भी तीज,…

11 hours ago