चन्द्रनाहू (चंद्रा) समाज कोरबा परिक्षेत्र के वार्षिक स्नेह सम्मेलन के मुख्य बातिथि बने केबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन-

सीएसईबी दर्री के जुनियर क्लब में प्रतिवर्ष की भाँति चन्द्र‌नाहू (चंद्रा) समाज कोरबा परिक्षेत्र का वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोरबा जिले के चन्द्रनाहू समाज के हजारों नागरिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बतौर छ.ग. शासन के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन उपस्थिति रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय अध्यक्ष रामरतन चंद्रा ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, नरेन्द्र देवांगन, आर. डी. चन्द्रा, अनिरुद्ध चन्द्रा, डा. कृष्ण कुमार चंद्रा, नायब तहसीलदार कटघोरा धनेश्वर चन्द्रा, डॉ. स्वर्ण सिंह चन्द्रा, चन्द्र कुमार चंद्रा, विनोद कुमार वर्मा, चंद्रिका चन्द्रा, महेन्द्र गुन्डू चन्द्रा, अश्वनी चन्द्रा, धर्मेन्द्र चंद्रा, केन्द्रीय महिला उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा नारायण चंद्रा, परिक्षेत्र अध्यक्षा श्रीमती भुवनेश्वरी लखन चंद्रा मंचस्थ रहे।

समाज की ओर से अतिथिगणों का आत्मीय अभिनंदन किया गया। केन्द्रीय अध्यक्ष ने छ. ग. में समाज की गतिविधयों पर प्रकाश डाला और सामुदायिक भवन पेड़ी बहार के विकाश हेतु मांग पत्र प्रस्तुत किया, वहीं भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष श्री अनिरुद्ध चंद्रा को लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने की माँग की। इस पर केबिनेट मंत्री ने चंद्रनाहु समाज के सामाजिक एवं सामुदायिक कार्यों की सराहना करते हुए कोरबा में समाज की प्रभावी भूमिका को रेखांकित किया वहीं चंद्रनाहू समाज द्वारा संचालित सामुदायिक भवन पोडीबहार हेतु रुपये पच्चीस लाख प्रदान करने की घोषणा की, वहीं अनिरुद्ध चंद्रा को प्रत्याशी बनाये जाने हेतु कमिटी में बात करने की सहमति दी। इसी कड़ी में चंद्रनाहुं समाज के युवा समिति द्वारा आयोजित नवाचार कार्यक्रम रक्तदान शिबिर जिसमें 102 महिला व पुरुषों ने रक्तदान कर कीर्तिमान बनाने के लिए सराहना व्यक्त की।

कार्यक्रम को डॉ. राजीव सिंह एवं नरेन्द्र देवांगन ने भी संबोधित किया। देर रात्रि तक आयोजित कार्यक्रम में महिला प्रश्न मंच एवं सांस्कृतिक -कार्यक्रमों के साथ- साथ विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

आकर्षक रंगोलियों से आभूषित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के वरिष्ठ नागरिकों एवं पदाधिकारियों बजरंग चंद्रा, लखनलाल चन्द्रा, राकेश चंद्रा, केशव कुमार चन्द्रा, डोरी राम चन्द्रा, बाबू लाल चन्द्रा, बसंत चन्द्रा, जवाहर चन्द्रा, रामलाल चन्द्रा, अजय चन्द्रा, सौरभ चंद्रा, जीतेश चन्द्रा, भगत चंद्रा, मानू चंद्रा, नरेंद्र चन्द्रा, सेत कुमार चन्द्रा, श्रीमती लता चन्द्रा, श्रीमती भावना चन्द्रा, श्रीमती भावना चंद्रोशा, युवराज चन्द्रा, मानू चन्द्रा, भरतलाल चन्द्रा, गोरेलाल चन्दा, छोटेलाल चन्द्रा, भुवन लाल चन्द्रा, महेन्द्र कुमार चन्दा, चुवनेश्वर चंद्रोषा, ईश्वरी प्रसाद चन्द्रा, सीताराम चन्द्रा, अनूप कुमार चंद्रा, गुरुशरण चन्द्रा, टीकाराम चन्द्रा आदि गणमान्य कार्यकर्ताओ का योगदान प्रशंसनीय रहा।

भाग्यशाली परिवार के रूप में बालको से रामलाल चन्द्रा चुने गये, वहीं इस वर्ष के चन्द्रनाहू समाज के चंद्रनाहूं रत्न सम्मान भरतलाल चन्द्रा को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन केशव कुमार चंद्रा, राकेश चंद्रा, मानू चंद्रा, श्रीमती लता चंद्रा, श्रीमती भावना चंद्रा व पूनम चंद्रा ने किया।

News36garh Reporter

Recent Posts

डॉ खिलावन साहू के प्रयास से क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात

सक्ती संवाददाता - दीपक ठाकुर बाराद्वार - शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता और प्रगति की दिशा…

38 mins ago

भाजपा करेगी मतदाताओं का अभिनंदन

27 जून से 14 जुलाई तक होंगे हर विधानसभा में कार्यक्रम देश मे लगातार तीसरी…

5 hours ago

जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का होगा भव्य आयोजन

आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम होंगे मुख्य अतिथि बलरामपुर 04 जुलाई…

5 hours ago

शिशु के पेट पर गर्म तेल से मालिश करने से उसके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है बुरा असर…

शिशु के पेट पर गर्म तेल की मालिश करने से उनकी स्वास्थ्य पर कई तरह…

7 hours ago