छत्तीसगढ़ के युवा ऑलराउंडर शशांक सिंह ने एक बार फिर अपने बल्ले का जलवा बिखेरते हुए क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। IPL 2025 के पांचवें मुकाबले में उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। यह रोमांचक मुकाबला मंगलवार की रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स आमने-सामने थे। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 243/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात की टीम 232 रन ही बना सकी और पंजाब ने यह मुकाबला 11 रनों से जीत लिया।
पंजाब किंग्स की इस जीत में नए कप्तान श्रेयस अय्यर (97)* की शानदार पारी तो अहम रही ही, लेकिन अंत में शशांक सिंह की धुआंधार बल्लेबाजी ने सबका ध्यान खींच लिया। 16वें ओवर में सातवें नंबर पर उतरे शशांक ने मैदान पर आते ही आक्रामक अंदाज दिखाया और सिर्फ 16 गेंदों में 44 रन ठोक डाले, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उन्होंने डेथ ओवर्स में गुजरात के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी और पंजाब को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
आपको जानकर हैरानी होगी कि पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह को 5.50 करोड़ में रिटेन किया, जबकि IPL 2025 के ऑक्शन में महेंद्र सिंह धोनी की कीमत 5 करोड़ ही रही। शशांक की गिनती IPL के टॉप-5 डेथ ओवर एक्सपर्ट्स में होती है और इस बार भी उन्होंने खुद को साबित किया।
जब पहली बार शशांक सिंह को पंजाब किंग्स ने खरीदा था तो उसका कहना था कि गलती से उन्होंने इस खिलाड़ी को खरीद लिया है। इसके बाद शशांक ने ऐसा खेल दिखाया कि इस बार टीम ने उनको रिटेन किया है।
रिपोर्ट-खिलेश साहू धमतरी- चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर धमतरी जिले के गंगरेल के तट…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC शिखर सम्मेलन से इतर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य…
रायपुर - वक्फ संशोधन विधेयक संसद से पारित हो चुका है. राष्ट्रपति की मंजूरी के…
रिपोर्ट-खिलेश साहू कुरुद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी की अधिष्ठात्री देवी माँ…
एमसीबी/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डी. राहुल वेंकट के आदेशानुसार एवं तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ कार्यालय द्वारा…
बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच के प्रदेश प्रबंधकारिणी गठन वर्ष 2025-2028 तीन वर्षीय…