चर्चा में

बिलासपुर में मोदी जी की आमसभा को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न

लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल।

जिले से २००० भाजपा जन प्रतिनिधि शामिल होंगे प्रधान मंत्री की सभा में – भारत सिंह सिसोदिया

अंबिकापुर ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्त्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर अंतर्गत मोहभट्ठा में आयोजित विशाल आमसभा को ले कर आज संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता तथा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव , विधायक राजेश अग्रवाल, विधायक रामकुमार टोप्पो, पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश सोनी, वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर, महापौर मंजूषा भगत, पूर्व संसद कमलभान सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरपाल सिंह भामरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देव नारायण यादव के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल आम सभा में सरगुजा जिले से लगभग दो हज़ार भाजपा के नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को ले कर हमें जाने का लक्ष्य मिला है, भाजपा के सभी अपेक्षित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों में इस कार्यक्रम को ले कर जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के सभी मंडल प्रभारी कार्यक्रम के तैयारियों को ले कर मंडलों में बैठक करेंगे तथा जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे ।

इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम हेतु संयोजक सह संयोजक तथा प्रभारियों के नामों की घोषणा की जिसमे जिला संयोजक श्रीमति निरूपा सिंह, सह संयोजक अभिमन्यु गुप्ता , देव नारायण यादव, विधान सभा प्रभारी के रूप में अम्बिकापुर के लिए राजेश अग्रवाल, सीतापुर के लिए रामकुमार टोप्पो , लुंड्रा के लिए प्रबोध मिंज प्रमुख हैं । कार्यक्रम हेतु मंडल प्रभारियों में माँ महामाया मंडल के लिए श्रीमती मंजूषा भगत , माँ समलाया मंडल हरमिंदर सिंह टिन्नी, अंबिकापुर ग्रामीण विवेक सिंह, लखनपुर दिनेश साहू , रामगढ़ राधेश्याम ठाकुर, देवगढ़ दीपक सिंघल , लुंड्रा सतीश जयसवाल, धौरपुर वैभव सिंह देव, दारिमा राम शरण सिंह, परसा विजय व्यापारी, कुन्नी विक्रम सिंह , सीतापुर अनिल अग्रवाल, बतौली हरि गुप्ता , मैनपाट अनिल सिंह, राजापुर संतोषी पैकरा तथा नवानगर के लिए बालीचरण यादव को कार्यक्रम प्रभारी के रूप मे जवाबदारी दी गई।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने कहा कि आगामी ३० मार्च को चैत्र नवरात्र का आरंभ है तथा इसी दिन प्रधानमंत्री जी का बिलासपुर में आगमन भी है , ऐसे में समय का ध्यान रखते हुए पूजा अर्चना पश्चात कार्यक्रम में शीघ्र पहुंचने की सभी को चिंता करनी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक के भाजपा जन प्रतिनिधियों से मोदी जी मिलना चाहते हैं, इसलिए यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है।
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक राजकुमार टोप्पो ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश को आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत बनाने का लक्ष्य है और मोदी जी के कार्यो की गति देख कर ऐसा लगता है कि यह लक्ष्य २०४७ से पहले ही पूरा हो जाएगा।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष एवं ओबीसी मोर्चा प्रदेश पूर्व अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कहा कि पंचायत से संसद तक भाजपा के जनप्रतिधि इतनी बड़ी संख्या में पहली बार जीत कर आए हैं , इस अभूतपूर्व विजय के लिए सभी कार्यकर्ताओं को ढेरों बधाई, सभी को प्रधानमंत्री जी सुनने बिलासपुर की सभा में जाना है।
इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर ने कहा कि नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भाजपा को ऐतिहासिक सफलता मिली है हमे जानता के उम्मीदों पर खरा उतरना है।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री देवनाथ सिंह पैकरा ने तथा आभार प्रदर्शन हरपाल सिंह भामरा ने किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, फूलेश्वरी सिंह, अरुण सिंह, प्रशांत त्रिपाठी, अम्बिकेश केशरी, विनोद हर्ष , राजा राम भगत , डीके पुरिया, मधु चौदहा, राधेश्याम ठाकुर, विजय व्यापारी, रोशन गुप्ता , विकास पांडेय , संतोष दास , रूपेश दुबे, अभिषेक शर्मा , मधुसूदन शुक्ला , कमलेश तिवारी , मनोज कंसारी, विद्यानंद मिश्रा , जितेंद्र सोनी , संजय सोनी , अनिल सिंह उमाशंकर उपाध्याय , अंशुल श्रीवास्तव , संजू वर्मा,सोनू तिग्गा , तजिंदर बग्गा , रश्मि जायसवाल, प्रिया सिंह, शरद सिन्हा, अनीश सिंह , सोलू सिंह , धनीराम यादव , दिनेश शुक्ला , कैलाश ठाकुर , जयंत मिंज , धनंजय मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

News36garh Reporter

Recent Posts

7 अप्रेल 2025, सोमवार – कुंभ राशी जातकों की मनोकामना होगी पूरी, पढ़िए अपना दैनिक राशिफल और पंचांग

आज का पंचांग  तिथि दशमी 20:05 तक नक्षत्र पुष्य 06:21 तक प्रथम करण तैतिल 07:38…

8 hours ago

शिकायतों के बाद भी संचालित रेत खदान को किसका संरक्षण?

बालोद संवाददाता - शब्बीर कुरैशी बालोद-: खैनिज अधिकारी अपने आप को कलेक्टर से भी ऊपर…

9 hours ago

15वीं राष्ट्रीय जूनियर मास्टर दिव्यांग बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता बिलासपुर जिले में भव्य समापन

बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी 15वीं राष्ट्रीय जूनियर मास्टर दिव्यांग बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में पद्मश्री और…

9 hours ago

रामनवमी पर यहां मंदिर से चले जाते हैं हनुमान, 200 साल से चली आ रही परंपरा रतनपुर पारंम्पारिक हनुमान जी की शोभायात्रा

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का रतनपुर ऐतिहासिक एवं पौराणिक नगरी…

10 hours ago

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत् जीपीएम पुलिस ने आयोजित किया ‘फिट इंडिया ऑन साइकिल’ #FightObesity

पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज" फिट इंडिया कार्यक्रम के…

10 hours ago

अवैध शराब के साथ 03 गिरफ्तार

रिपोर्ट-खिलेश साहू धमतरी पुलिस,चौकी बिरेझर द्वारा ग्राम सिर्री अछोटा नाला के पास अवैध रुप से…

10 hours ago