न्यूज़36 गढ़ संवाददाता – निलेश सिंह
कोरबा:
पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर लगातार पुलिस के द्वारा अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में दिनांक 18/02/2024 को भी अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध गांजा, शराब एवं नशीली पदार्थ के विरूद्ध सख्ति से कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना/ चैकी के द्वारा अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही किया गया है। कोरबा पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगह पर अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए 08 प्रकरणों में कुल 107 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 17 पाव देसी प्लेन मंदिरा शराब किया जप्त।
जिसमे- थाना बांगो क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोडी़उपरोड़ा भदरापारा से 03 लीटर और ग्राम डबरीपारा पोडी़उपरोड़ा से 04 लीटर कच्ची महुआ शराब को किया गया जप्त। थाना कटघोरा क्षेत्र अंतर्गत बरभांठा कसनिया में 12 लीटर कच्ची महुआ शराब को किया गया जप्त।
थाना कटघोरा क्षेत्र अंतर्गत होंडा एजेंसी के सामने बिलासपुर रोड कटघोरा में 20 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 17 पाव देसी प्लेन मदिरा शराब को किया गया जप्त। चौकी मानिकपुर क्षेत्र अंतर्गत दादरखुर्द जनकपुरी मोहल्ला में 08 लीटर कच्ची महुआ शराब को किया गया जप्त। थाना दीपका क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास में 35 लीटर कच्ची महुआ शराब को किया गया जप्त। थाना दर्री क्षेत्र अंतर्गत बिजरा घाट झाबू के पास से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब को किया गया जप्त। थाना दर्री क्षेत्र अंतर्गत आयोध्यापुरी बुढादेव के पास से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब को किया गया जप्त।
पुलिस टीम के द्वारा आगे भी अवैध कारोबार पर पूर्णतः लगाम लगाने के लिए संगठित अपराधों के खिलाफ लगातार आगे भी कार्यवाही की जावेगी।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…