रिपोर्ट-खिलेश साहू
कोसरिया मरार समाज के पोटियाडीह राज के तत्वधान मे बैठक व प्रदेश स्तरीय होली मिलन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे मुख्य रूप से श्री राजेंद्र नायक जी छ ग कोसरिया मरार समाज प्रदेश संरक्षक भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अन्य पिछड़ा मोर्चा ने मरार समाज के सभी लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की समाज मे अब महिला /पुरुष बहुत आगे आकर काम कर रहे समाज के नाम रोशन करने मे अपनी अहम भूमिका निभा रहे है समाज के साथ साथ अन्य क्षेत्र मे जैसे राजनीती मे आगे आकर जन प्रतिनिधि के रूप मे काम कर रहे है जिनका फायदा निश्चित ही समाज को मिलेगा संगठन मे शक्ति है का नारा देते हुए युवाओं को शुद्ध वायु की तरह बन काम करने पर जोर दिया साथ श्री अमर सिंह पटेल संरक्षक ने समाज को और कैसे बेहतर कर सके और समाज के हर गति विधियों को लोगो तक पहुचाये जिससे लोगो का लगाव बना रहे श्री रामेश्वर पटेल संरक्षक ने होली मिलन की बधाई देते हुए इस तरह के कार्यक्रम को हर राज का सहयोग प्रदान हो ऐसा अपील करते हुए कार्यक्रम के बेहतरीन आयोजन के लिए बधाई शुभकामनायें प्रेसित किये श्री सुनील पटेल छ ग प्रदेश अध्यक्ष मरार समाज ने नगर पंचायत के नवनिर्वाचित पार्षद श्री मति लक्ष्मी जीतेन्द्र पटेल व श्री मति ललिता खेमलाल पटेल को अंनत बधाई शुभकामनायें प्रेसित कर समाज को एक डोर मे बधे रहने व एक साथ एक एक व्यक्ति समाज के कार्य मे कदम से कदम मिला कर चलने व एक गांव से लेकर राज, जिला व प्रदेश मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के अपील किया ताकि आगे भविष्य मे हर क्षेत्र मे मरार समाज के व्यक्ति को स्थान मिल सके इनके लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया और प्रदेश के सभी राज मे कम से कम एक आदर्श विवाह का मुहीम चलाया जाये इस पर जोर दिया साथ ही श्री तेज राम पटेल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने समाज के गतिविधि के साथ साथ शिक्षा पर जोर देसते हुए बेटा बेटी एक मानते हुए उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया जिनके चलते हमारे समाज के युवक युक्ति अधिकारी लेबल तक पहुंच सके उनके लिए कर्मचारी प्रकोष्ठ के माध्यम से जो समय समय पर गाइड लाइन दिया जाता है उसमे हिस्सा लेने अपील किया गया जिसमे मुख्य रूप से श्री सिया राम पटेल प्रदेश महामंत्री, श्री कुबेर पटेल प्रदेश महामंत्री, श्री सत्कार पटेल प्रदेश संस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष, श्री माधव पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष संस्कृतिक प्रकोष्ठ, श्री कमलेश पटेल प्रदेश अध्यक्ष व्यपारी प्रकोष्ठ,श्री अशोक पटेल प्रचार सचिव, डा हलधर पटेल प्रदेश अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, श्री उत्तम पटेल प्रदेश कार्यलय प्रभारी,श्री डा लखन पटेल प्रदेश प्रचार सचिव व अध्यक्ष पोटियाडीह राज, श्री राजू पटेल प्रदेश मिडिया प्रभारी, श्री डा राजेंद्र पटेल कवर राज अध्यक्ष, श्री महेतरू पटेल सहलकर कवर राज, श्री सुखराम पटेल सलहकार राजिम राज, श्री सियाराम पटेल अध्यक्ष लोहरा राज, श्री बेदराम पटेल सचिव लोहरा राज,श्री गजानन्द पटेल प्रदेश युवप्रकोष्ठ श्री हितेंद्र पटेल प्रदेश युवा प्रकोष्ठ श्री भुवन पटेल श्री रामचरण पटेल श्री सालिक राम पटेल संरक्षक,श्री महेतर पटेल श्री रामस्वरूप पटेल उपाध्यक्ष पोटियाडीह राज, श्री प्रभात पटेल कोषाध्यक्ष, श्री लेखु पटेल सहसचिव, श्री ईश्वर पटेल अध्यक्ष युवप्रकोष्ठ, श्री तेजराम पटेल व्यपारी प्रकोष्ठ,श्री कमलेश पटेल, श्री मति सकून पटेल अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, श्री मति सुमन पटेल, श्री मति कशी पटेल, श्री रुपलाल पटेल, श्री राजू पटेल श्री दौलत पटेल, संतोष पटेल श्री अशोक पटेल श्री मोहन पटेल, श्री चुरामन पटेल श्री अगस्तु पटेल श्री कुलेश्वर पटेल, श्री गैद लाल पटेल श्री भरत पटेल श्री छबि पटेल श्री नरेंद्र पटेल श्री राजू पटेल श्री कमल पटेल श्री वेदप्रकाश पटेल, श्री खोरबाहरा पटेल, श्री कमलेश पटेल श्री सुरेंद्र पटेल श्री समारु पटेल, श्री छोवा पटेल श्री पोषण पटेल श्री संतोष पटेल, श्री बनऊ पटेल श्री अनुज पटेल श्री जय किशन पटेल,एवं सभी जेष्ठ श्रेष्ठ युवा साथी व मातृशक्ति मौजूद रहे और इस कार्यक्रम का मंच संचालन और अंतिम समापन की घोसणा आभार धन्यवाद जीतेन्द्र पटेल सचिव व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष युवाप्रकोष्ठ के द्वारा किया गया।
लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल। अंबिकापुर।। सरगुजा वन मंडल में करोड़ों रुपए के गोदाम निर्माण घोटाले…
सरगुजा संवाददाता विकास अग्रवाल। सीतापुर।। एक साल के अंदर बना मकान, आज गृह प्रवेश कार्यक्रम…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी दुनिया में रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) बम फोड़ दिया…
बुधवार की मामूली रिकवरी के बाद भारतीय शेयर बाजार में आज एक बार फिर विनाशकारी…
लोकसभा ने बुधवार को विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के कड़े विरोध के बीच वक्फ…
रायपुर - भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डे-नाइट वन डे मैच 3 दिसंबर को…