संवाददाता – सोमन साहू
अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब का 36वां जन्मदिन आज बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। रायपुर स्थित गुरू निवास से लेकर मुख्यमंत्री निवास और आरंग तक जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने केक कटवाकर विधायक को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने गुरु निवास में अपने परिवार और कर्मचारियों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया तो वहीं मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन्हें केक कटवाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। सीएम हाउस के बाद विधायक भिक्छु पुनर्वास केंद्र मोवा पहुंचे और वहां अपना जन्मदिन मनाया जिसके बाद बालिका बालगृह रायपुर में इस अवसर पर गर्मी के दिनों को देखते हुए वाटर कूलर दान किया।
विधायक गुरु खुशवंत साहेब के जन्मदिन के अवसर पर आज भाजपा विधानसभा आरंग की ओर से भी आरंग शहर के माई की बगिया में, होली मिलन समारोह एवं जन्मदिन उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने विधायक का आतिशी स्वागत किया और उन्हें केक कटवाकर जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यकर्ताओं के उत्साह और उमंग को देखते हुए विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने भी सभी का आभार जताया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि, मेरे जन्मदिन के इस अवसर पर को यादगार बनाने के लिए सभी ने मिलकर जो मेहनत की है वह अविस्मरणीय है। मेरा यह जन्मदिन मेरे बीते सालगिरह से भी ज्यादा खास है। इस अवसर पर विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों को सम्मानित भी किया। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर सभी ने जमकर फूलों की होली खेली।
रिपोर्ट-खिलेश साहू धमतरी- चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर धमतरी जिले के गंगरेल के तट…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC शिखर सम्मेलन से इतर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य…
रायपुर - वक्फ संशोधन विधेयक संसद से पारित हो चुका है. राष्ट्रपति की मंजूरी के…
रिपोर्ट-खिलेश साहू कुरुद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी की अधिष्ठात्री देवी माँ…
एमसीबी/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डी. राहुल वेंकट के आदेशानुसार एवं तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ कार्यालय द्वारा…
बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच के प्रदेश प्रबंधकारिणी गठन वर्ष 2025-2028 तीन वर्षीय…