संवाददाता/विकास कुमार यादव
बलरामपुर / पंचायत संचालनालय, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज में स्थायी समिति के सदस्यों एवं सभापतियों का निर्वाचन जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनी निकुंज एवं उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव तथा अपर कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी आर. एस. लाल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ।
निर्वाचन प्रक्रिया के तहत विभिन्न स्थायी समितियों के सभापति एवं सदस्यों का चयन किया गया, जिसमें कृषि स्थायी समिति के सभापति बद्री यादव तथा सदस्य गीता पैकरा, अनार सिंह, रामप्रताप सिंह, शिक्षा स्थायी समिति के सभापति धीरज सिंह देव तथा सदस्य बेला कुशवाहा, रविप्रताप मरावी, बद्री यादव, संचार तथा संकर्म स्थायी समिति के सभापति मुन्शी राम तथा सदस्य अनीता मरकाम, कुमारी संजीता, अनुसुइया वर्मा, सहकारिता और उद्योग स्थायी समिति के सभापति रामप्रताप सिंह तथा सदस्य मुन्शी राम, कुमारी संजीता, अनार सिंह, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण स्थायी समिति के सभापति मुन्शी राम तथा सदस्य कुमारी संजीता, बेला कुशवाहा, रविप्रताप मरावी, बद्री यादव, वन स्थायी समिति के सभापति रविप्रताप मरावी तथा सदस्य अनीता मरकाम, अनुसुइया वर्मा, स्वच्छता स्थायी समिति के सभापति अनुसुइया वर्मा तथा सदस्य गीता पैकरा, रविप्रताप मरावी, युवा एवं खेल स्थायी समिति के सभापति अनीता मरकाम तथा सदस्य साधना यादव, अनार सिंह, विद्युत एवं संकर्म स्थायी समिति के सभापति बेला कुशवाहा तथा सदस्य साधना यादव, रामप्रताप सिंह चुने गए ।
आज का पंचांग तिथि चतुर्थी 26:35 तक नक्षत्र भरणी 11:08 तक प्रथम करण वणिजा 16:09…
जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल बिलासपुर, 31 मार्च 2025/ विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार…
जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल चाम्पा पुलिस टीम के द्वारा सायबर तकनीकी के आधार…
जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल प्रशासन की निष्क्रियता या मिलीभगत जांजगीर-चांपा । चांपा…
पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप पेण्ड्रा / गौशाला से दुर्गंध आने वाले सपा प्रमुख अखिलेश…
(जीपीएम संवाददाता - तापस शर्मा ) गौरेला: नगरपालिका परिषद गौरेला के वार्ड 10 में आज…