रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी
त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव ओर नगर पालिका चुनाव मे जीत कर आये पंच,सरपंच, जनपद सदस्य, जिला सदस्य ओर नगर पालिका प्रतिनिधि का आज अरपा भैंसा झार मे विधायक अटल श्रीवास्तव ने प्रसस्ती पत्र ओर मोमेंटम स्मृति देकर किया सम्मान
होली मिलन कार्यक्रम एंवम चुने हुए सभी जन प्रतिनिधियों का हुआ सम्मान,,
एक अनूठा ओर अलग कार्यक्रम चर्चा का विषय
दलगत राजनीति से अलग कोटा विधान सभा मे त्रि स्तरीय पंचायत, नगरीय निकाय चुनाव मे जीते सभी जन प्रतिनिधियों का क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया सम्मान ।
आज 28 मार्च भैसाझार रेस्ट हॉउस मेँ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव नें होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे कोटा विधानसभा क्षेत्र के पंचयात, जनपद, नगरी निकाय के सभी चुने हुए प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र, बुके और मोमेंटम दे कर स्वागत किया गया।
इस वृहद और गरिमामयी कार्यक्रम मेँ पेंड्रा, गौरेला, कोटा, रतनपुर के नगरीय निकाय के चुने हुए अध्यक्ष एवं पार्षद शामिल हुए, कोटा क्षेत्र के पंचायत के चुने हुए पंच एवं सरपंच भी इस कार्यक्रम मेँ सहभागी बने साथ ही कोटा विधान सभा के जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य भी शामिल हुए !
कार्यक्रम के आरम्भ मेँ दीप प्रज्जवलित कर अपने सारगर्भित उदबोधन मेँ अटल श्रीवास्तव जी नें कहा कि गाँव, नगर और शहर के विकास हेतु चुने हुए जन प्रतिनिधि मिलकर एक साथ काम करेंगे और कोटा विधान सभा को प्रदेश मेँ अग्रिणी बनाएंगे।
रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष लवकुश कश्यप नें आयोजन की सराहना करते हुए उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों को माँ महामाया के दर्शन हेतु आमंत्रित किया।
सुनील अग्रवाल संटी पार्षद वार्ड क्रमांक 4 रतनपुर नें कार्यक्रम मेँ सम्मलित होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि क्षेत्र के विधायक अटल भईया के इस गैर राजनीतिक आयोजन से अभिभूत हूँ, मेरा पूरा वक़्त नगर हित और वार्ड विकास को समर्पित रहेगा!
रतनपुर वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद नें भी दिल खोल कर कार्यक्रम की तारीफ कर सभी जन प्रतिनिधियों को ईद पर आमंत्रित किया एवं रतनपुर विकास मेँ सैदेव सहयोगात्मक रवैया रखते हुए आगे बढ़ने पर जोर दिया !
कार्यक्रम के अंत मेँ सभी जन प्रतिनिधियों नें विधायक अटल श्रीवास्तव के साथ होली खेल कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया! भोजन के बाद कार्यक्रम के समापन की घोषणा हुई! उक्त कार्यक्रम की चर्चा क्षेत्र मेँ ज़ोरो पर है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC शिखर सम्मेलन से इतर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य…
रायपुर - वक्फ संशोधन विधेयक संसद से पारित हो चुका है. राष्ट्रपति की मंजूरी के…
रिपोर्ट-खिलेश साहू कुरुद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी की अधिष्ठात्री देवी माँ…
एमसीबी/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डी. राहुल वेंकट के आदेशानुसार एवं तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ कार्यालय द्वारा…
बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच के प्रदेश प्रबंधकारिणी गठन वर्ष 2025-2028 तीन वर्षीय…
राजेन्द्र प्रसाद जयसवाल खास रिपोर्ट जिला जांजगीर चांपा त्रिस्तरीय भाजपा सरकार होने के बावजूद, एक…