रिपोर्ट- खिलेश साहू
भखारा भठेली नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने विभिन्न वार्डों एवं निर्माणाधीन स्थलों का मुआयना कर मूलभूत समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने भखारा के तालाब , बाजार हॉट , मुक्तिधाम, प्लांटेशन ऑक्सिजोन भठेली रामपुर रोड पानी टंकी, शीतला तालाब, कॉम्प्लेक्स हेतु स्थान, निर्माणाधीन पानी टंकी, मुक्तिधाम भठेली , ट्रेचिंग ग्राउंड आदि का भी निरीक्षण किया। नपं अध्यक्ष ज्योति जैन ने सुबह विभिन्न वार्ड की गलियों का दौरा कर वार्ड की समस्याएं देखी। इन वार्डों की समस्याओं को गंभीरता से सुलझाने नगर पंचायत के सी एम ओ, इंजीनियर सहित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दी। साथ ही वार्डों के साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं। उन्होंने पेयजल समस्या, सफाई कार्य , बिजली व्यवस्था एवं मुक्ति धाम में मिट्टी डलवाया जा रहा है जिसे आज जेसीबी द्वारा समतलीकरण का कार्य किया जा रहा हैं जिसका जायजा लिया। जन भागीदारी से, जन जागरूकता से सभी कार्य पूर्ण हो सकते हैं।
अध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने हम सब मिलकर भखारा भठेली को स्वच्छ और विकसित बनाने की अपील की। साथ ही मोर नगर मोर जिम्मेदारी अभियान चलाकर समृद्ध भखारा भठेली बनाने में सहयोग करें। तभी समाज और प्रशासन की साझेदारी से नगर में विकास की नई राह खुलेंगी। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि हरख जैन पप्पू, उपाध्यक्ष विष्णु साहू, सी एम ओ सन्तोष विश्वकर्मा, इंजीनियर एस के गुप्ता, पार्षद गण हितेंद्र साहू, भूपेंद्र यादव, छबि लाल निर्मलकर, डुमेंद्र गंगबेल, जितेंद्र साहू, छोटू माल उपस्थित रहे।
आज का पंचांग तिथि दशमी 20:05 तक नक्षत्र पुष्य 06:21 तक प्रथम करण तैतिल 07:38…
बालोद संवाददाता - शब्बीर कुरैशी बालोद-: खैनिज अधिकारी अपने आप को कलेक्टर से भी ऊपर…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी 15वीं राष्ट्रीय जूनियर मास्टर दिव्यांग बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में पद्मश्री और…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का रतनपुर ऐतिहासिक एवं पौराणिक नगरी…
पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज" फिट इंडिया कार्यक्रम के…
रिपोर्ट-खिलेश साहू धमतरी पुलिस,चौकी बिरेझर द्वारा ग्राम सिर्री अछोटा नाला के पास अवैध रुप से…