मसअला जब भी चरागों का उठा है
फैसला हवाएं करती हैँ ।
विकास मिश्रा /विमल सोनी की रिपोर्ट
29 मार्च को वन विभाग के द्वारा दिए गए नोटिस पर पाँच लोगों का बयान दर्ज किया गया था, जिसमें महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे थे मगर सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज इस केस के इंचार्ज रेंजर देव सिंह ठाकुर को 1 अप्रेल से 9 अप्रेल तक के लिए लगरा परिवहन केंद्र मेँ
9 दिवसीय ड्यूटी मेँ नोडल अधिकारी बना कर वन परिचालक भर्ती टेस्ट हेतु भेज दिया गया है !
नगर मेँ चर्चा ज़ोरों पर हैँ कि इस अटैचमेंट का सीधा असर कछुआ प्रकरण की जाँच पर पड़ेनें के आसार हैँ ,29 मार्च को वन विभाग रतनपुर मेँ पाँच लोगों का बयान लिया गया था जिसमें दो मछआरे, एक ठेकेदार और दो ट्रस्ट के लोग शामिल थे !
ऐन वक़्त पर जाँच अधिकारी को महत्वपूर्ण केस के जाँच से हटा कर अन्य सेवा मेँ भेजनें से वन विभाग की कार्यशैली संदेह के घेरे मेँ है वहीँ नगर मेँ केस की लीपापोती की चर्चा जोरो पर है !
मंदिर कुंड मेँ मिले मृत कछुओं की जाँच वन विभाग रतनपुर के द्वारा किया जा रहा था इस क्रम मेँ सी सी टीवी फुटेज, हार्ड डिस्क को जब्त कर तीन सुरक्षा कर्मियों और दो सफाई कर्मी का महत्वपूर्ण बयान पहले ही ले लिया गया था, ऐसे मेँ इस केस से जुड़े अन्य पाँच संदिग्धों के बयान के बाद माना जा रहा था कि अब जल्द ही इस प्रकरण मेँ कार्यवाही होगी मगर ऐसे मेँ जाँच अधिकारी को औचक रूप से जाँच से हटा कर अन्य ड्यूटी मेँ भेजा जाना इस केस को ठन्डे बस्ते मेँ डालने और इस केस से जुड़े बड़े नामों को रियायत देने के तौर पर देखा जा रहा है !
पूरे परिदृश्य मेँ एक बात आईने की तरफ साफ है कि निरीह मृत कछुओं का यह केस प्रशासनिक रवैये से अब मंजिल से भटकता नज़र आ रहा है!
आगे इस केस मेँ ऊँट किस करवट बैठता है, वक़्त बताएगा!
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी महामाया मंदिर भारत के छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के रतनपुर…
आज का पंचांग तिथि षष्ठी 21:47 तक नक्षत्र रोहिणी 07:01 तक प्रथम करण कौवाला 10:44…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव से कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास् ने…
सरगुजा संवाददाता विकास अग्रवाल कार्यक्रम के सरगुजा संभाग प्रभारी बने हरपाल सिंह भामरा अंबिकापुर आगामी…
आरंग संवाददाता - सोमन सिंह जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 के जनपद सदस्य अमर राजेंद्र…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह चैत नवरात्रि पर्व के अवसर पर थाना जांजगीर क्षेत्रांतर्गत ग्राम…