लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल।।
गुमगराकला में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बिनकरा और गुमगराकला के मध्य खेला गया जिसमें कड़े संघर्ष के बाद अंतत: बिनकरा की टीम विजयी बनी! गुमगराकला की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और निर्धरित 12 ओवर में 87 रन ही बना सकी जिसके जवाब में लक्ष्य का पिच्छा करने उतरी बिनकरा की टीम का शुरूवात बहुत ही शानदार रहा पर टीम के प्रमुख खिलाड़ी के आउट हो जाने के बाद बिनकरा की टीम थोड़ा दबाव में आ गई और मैच रोमनचक स्थिति में पहुंच गई थी लेकिन फिर भी खिलाडियों ने धैर्य का परिचय देते हुए दबाव झेलते हुए अपनी टीम को 4 विकेट से जित दिला ही दिये!
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती नीतू धर्मेन्द्र झारिया जी के द्वारा विजेता टीम को 20,000 रुपये और कप, साथ ही ऊप विजेता टीम को 10,000 रुपये और कप प्रदान किया गया!
मुख्य अतिथि नीतू धर्मेंद्र झारिया जी ने अपने सम्बोधन में विजेता उपविजेता टीम को बधाई देते हुवे खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही ग्रामिनो के हर सुख दुख में साथ खड़े रहने की भी बात कही! ग्रामीणों की तरफ से श्री विक्रम यादव जी और पूर्व सरपंच श्री लोकनाथ जी के द्वारा खेल मैदान का बाउंड्रीवाल और स्ट्रीट लाइट की मांग आई जिस पर मुख्य अतिथि द्वारा पूरा करने की कोशिश करेंगे ऐसा आश्वासन मंच के माध्यम से किया गया!
मंच को पूर्व जनपद सदस्य श्री धर्मेन्द्र झारिया जी, पूर्व सरपंच श्री लोकनाथ उर्रे जी, पूर्व उपसरपंच श्री ज्ञान यादव जी, पंच श्री जेलेंद्र पैकरा जी,गुमगरा खुर्द सरपंच प्रतिनिधि श्री निर्मल मरावी जी, श्री विक्रम यादव जी ने भी सम्बोधित किया! इस अवसर पर श्री शिवलाल साहू जी,श्री घुरवा पैकरा जी, श्री रवि पैकरा जी श्री सुरेंद्र झारिया जी, श्री कपूर साहू जी,अवधेश झारिया जी, गौरी मरावी जी, भागीरथी यादव जी, उपसरपंच प्रतिनिधि उर्रे जी, बालगोविंद यादव जी, कौशल मरावी जी,गौरी साहू जी,पटेल जी, पिंटू यादव, कमलेश, सुजीत, नीलेश, राजा यादव,अभिमनु सिंह आदि सभी उपस्थित रहे !!
मंच संचालन रमेश साहू जी के द्वारा किया गया और मैच में निर्नायक के रूप में संजय ठाकुर जी और अरविंद राजवाड़े जी रहे!!
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी महामाया मंदिर भारत के छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के रतनपुर…
आज का पंचांग तिथि षष्ठी 21:47 तक नक्षत्र रोहिणी 07:01 तक प्रथम करण कौवाला 10:44…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव से कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास् ने…
सरगुजा संवाददाता विकास अग्रवाल कार्यक्रम के सरगुजा संभाग प्रभारी बने हरपाल सिंह भामरा अंबिकापुर आगामी…
आरंग संवाददाता - सोमन सिंह जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 के जनपद सदस्य अमर राजेंद्र…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह चैत नवरात्रि पर्व के अवसर पर थाना जांजगीर क्षेत्रांतर्गत ग्राम…