क्या आप भी लगातें है रोजाना लिपस्टिक ? हो जाएँ सावधान. जाने इसके बड़े नुकसान…
लगभग हर लड़की परफेक्ट लुक के लिए लिपस्टिक का इस्तेमाल करती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लंबे समय तक रोजाना इसका इस्तेमाल आपके लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के बर्कले स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एक अध्ययन के अनुसार, ज्यादातर लिप ग्लॉस और लिपस्टिक में क्रोमियम, सीसा, एल्यूमीनियम, कैडमियम जैसे रसायन मौजूद होते हैं। ऐसे में इसका लगातार इस्तेमाल करने से गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं रोजाना लिपस्टिक लगाने के नुकसान-
होंठों पर रूखापन
अगर आप रोजाना, हर समय लिपस्टिक लगाकर रखती हैं, तो इसमें मौजूद केमिकल्स होंठों की नमी छीन सकते हैं। इससे होंठ सूख सकते हैं, फट सकते हैं और उनमें जलन हो सकती है। ऐस में कोशिश करें कि हर समय लिपस्टिक न लगाएं।
होंठों पर काले धब्बे
ज्यादा लिपस्टिक लगाने से होंठों पर काले धब्बे पड़ने लगते हैं, जो देखने में काफी खराब लगते हैं। इन धब्बों की वजह से ही होंठों की त्वचा काली पड़ने लगती है।
शरीर में जाते हैं हानिकारक तत्व
बहुत सी लड़कियों की आदत होती है कि वो लिपस्टिक को चाट जाती हैं, जिस वजह से उनके शरीर में हानिकारक तत्व जाते हैं। ये शरीर को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में जितना हो सके लिपस्टिक के इस्तेमाल से बचें।
प्राकृतिक रंग होगा प्रभावित
हमेशा लिपस्टिक लगाए रखने से होंठों का प्राकृतिक रंग फीका पड़ सकता है। इसका कारण है कि लिपस्टिक में तमाम तरह के केमिकल्स होते हैं, जो होंठों के रंग को प्रभावित कर सकते हैं।
एलर्जी का है खतरा
कई बार ऐसा होता है कि होंठ न सिर्फ सूखने लगते हैं, बल्कि उनपर एलर्जी का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में कोशिश करें कि हमेशा लिपस्टिक न लगाएं और अगर लगा रहे हैं तो इसकी क्वालिटी का खास ध्यान रखें।