कोरबा संवाददाता – संजू वैष्णव
कृपया निम्न तथ्यों पर विचार करते हुये आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें-
1. केन्द्र परिवर्तित परियोजना रूसा के अंतगर्त कोरबा जिले में नवीन आदर्श महाविद्यालय की घोषणा 2017 में की गई थी ।
2. उक्त महाविद्यालय के लिये जिला प्रशासन कोरबा एवं राज्य परियोजना कार्यालय रूसा रायपुर द्वारा कोरबा जिले में तहसील बरपाली के ग्राम बंजारी में स्थान का चयन किया गया था ।
3. इस महाविद्यालय के निर्माण हेतु रूसा द्वारा महाविद्यालय के मुख्य भवन एवं बालक तथा बालिका छात्रावास हेतु लगभग 10 करोड़ रूपये एवं आवश्यक फर्निचर / उपकरण हेतु लगभग 2 करोड रूपये 2018 में स्वीकश्त किय गये थे । स्वीकृत राशि मे 60 प्रतिषत राषि केन्द्रांश एवं 40 प्रतिशत राशि राज्यांश की है ।
4. 2018 मे आनलाईन माध्यम से इस महाविद्यालय का भूमिपूजन किया गया था ।
5. 2019 में रूसा द्वारा 6 करोड की राषि कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग जिला कोरबा को प्राप्त हो गई है ।
6. शासकीय आदर्श महाविद्यालय की स्थापना कोरबा जिले के अलावा बरपाली तहसील के छात्रों को अध्ययन सुविधा प्रदान करने की गई थी। परंतु यह महाविद्यालय विगत तीन सत्रों से कोरबा के शासकीय इं.वी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भवन में संचालित हैं। चुंकि यह महाविद्यालय कोरबा नगर मे संचालित है इसलिये बरपाली, मड़वारानी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को इसका लाभ नही मिल पा रहा है।
7. वर्तमान मे नवीन आदर्ष महाविद्याल के मुख्य भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें अध्यापन कार्य प्रारंभ किया जा सकता है ।
8. महाविद्यालय के फर्नीचर / उपकरण हेतु प्रथम किश्त की राशि लगभग 40 लाख रूपये भी महाविद्यालय को प्राप्त हो चुकी है ।
9. राज्य शासन द्वारा सितंबर 2024 में नवीन आदर्श महाविद्यालय कोरबा हेतु प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति कर वित्तीय अधीकार
भी प्रदान कर दिये गये है। इसी तरह अन्य कार्यालयीन कर्मचारियों की नियुक्ति भी पूर्व में की जा चुकी है। महोदय, प्रशासनिक उदासीनता के कारण यह महाविद्यालय अपने मूल स्थान में सभी सुविधा उपलब्ध होने
के बावजूद विगत तीन वर्षो से 28 किलोमीटर दूर कोरबा में संचालित हो रहा है जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को इसका लाभ नही मिल पा रहा है। जिसके लिए जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा जी द्वारा प्रधानमंत्री महोदय, मुख्यमंत्री महोदय,उच्च शिक्षामंत्री,माननीय सचिव उच्चशिक्षा विभाग छ.ग. शासन रायपुर,संचालक राज्य परियोजना कार्यालय रूसा रायपुर, आयुक्त उच्च शिक्षा संचनालय एवं कलेक्टर कोरबा को पत्र प्रेषित किया जिसमें
शासकीय आदर्श महाविद्यालय कोरबा को उसके मूल स्थान में संचालित करने की मांग की है
आज का पंचांग तिथि अमावस्या 25:01 तक नक्षत्र अश्विनी 24:38 तक प्रथम करण चतुष्पदा 14:55…
वन नेशन, वन इलेक्शन अभियान: संकल्प भवन में भाजपा पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न।। (लखनपुर…
दंतेवाड़ा - भाजपा जिला कोषाध्यक्ष व नगर पालिका उपाध्यक्ष बचेली सतीश प्रेमचंदानी के नविन कार्यलय…
दंतेवाड़ा - नगर सैनिक कार्यालय रेलवे कॉलोनी दंतेवाड़ा में आपातकालीन अग्नि शमन यंत्र के नये…
बीजापुर - नक्सलियों का खात्मा करने सुरक्षा बलों के जवान लगातार 5 वें दिन भी…
कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद, दिल्ली सरकार ने…