जांजगीर-चांपा संवाददाता – निलेश सिंह
नाबालिक बालिका को दिनांक 11.03.2025 की रात्रि करीबन 11.00 बजे किसी ब्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की सूचना रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना सारागांव में अप.क्रं. 32/25 धारा 137 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में अज्ञात आरोपी एवं अपहृता की पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में अपहृता को सकुशल बरामद किया जाकर
अपहृतकर्ता आरोपी
हरिश कुमार यादव उम्र 24 वर्ष निवासी पचोरी थाना सारागांव जिला जांजगीर चांपा को पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर नाबालिक बालिका को शादी करने का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा लेजाकर जबरदस्ती दैहिक शोषण करना बताए जाने से प्रकरण में धारा 64(2)(m),65(1),87 BNS 4, 6 पोक्सो एक्ट जोडी जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध घटित करने का पूर्णत सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सावन कुमार सारथी थाना प्रभारी सारागाव का सराहनीय योगदान रहा।
आज का पंचांग तिथि प्रतिपदा 32:26 तक नक्षत्र चित्रा 21:05 तक प्रथम करण बालवा 19:09…
आरंग संवाददाता - सोमन साहू आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार पर साय असहाय; डॉ विक्रांत…
कोरबा संवाददाता – संजू वैष्णव नाम आरोपी - 01. युसुफ मोहम्मद पिता रसुल मोहम्मद उम्र…
लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल //अंबिकापुर// जनजाति गौरव समाज के प्रदेश महामंत्री रामलखन पैकरा ने वक्फ…
पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के ग्राम नेवरी में हनुमान जयंती…
कोरबा संवाददाता – कृष्णा दास कोरबा न्यूज 36गढ़ –जिला एवं परियोजना स्तर पर पोषण जागरूकता…