रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी
महामाया मंदिर भारत के छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के रतनपुर में स्थित देवी दुर्गा, महालक्ष्मी को समर्पित एक मंदिर है और पूरे भारत में फैले ५२ शक्ति पीठों में से एक है, जो दिव्य स्त्री शक्ति के मंदिर हैं। रतनपुर एक छोटा शहर है, जो मंदिरों और तालाबों से भरा हुआ है, जो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से लगभग २५ किमी दूर स्थित है। देवी महामाया को कोसलेश्वरी के रूप में भी जाना जाता है, जो पुराने दक्षिण कोसल क्षेत्र (वर्तमान छत्तीसगढ़ राज्य) की अधिष्ठात्री देवी हैं।
रतनपुर : चैत्र नवरात्रि के चतुर्थ पंचमी दिन मां महामाया की पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं का जनसैलाब मां महामाया मंदिर,रतनपुर में उमड़ पड़ा. मंदिर प्रांगण में भक्तों की लंबी कतारें सुबह से ही देखी गईं.
वही आज शाम यहाँ भिंलाई विधायक देवेंद्र यादव ओर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने भी मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की, उनके साथ आसपास के समर्थकों की भीड़ अधिक संख्या मे मौजूद रही
सभी श्रद्धा और भक्ति भाव से मां महामाया के दरबार में हाजिरी लगाय,मंदिर मे मनोकामना ज्योति कलश भी प्रज्ज्वलित किए गए हैं. देवेंद्र यादव आज अपने अल्प प्रवास मे महामाया मंदिर पहुंच पत्रकारों से चर्चा मे कहा मान्यता है कि मां महामाया के दर पर सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है उक्त दर्शन कार्यक्रम में मंदिर के मुख्य पुजारी एवं ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा,सुधांशु मिश्रा,शिबली मेराज खान,शेरू असलम, अनस खोखर,आदिल आलम,सुभाष अग्रवाल, शीतल जायसवाल, विमल सोनी ,पुष्पकांत कश्यप,राजा रावत, रवि रावत,संजय जायसवाल,रियाज खोखर,रॉकी अनुरागी, ,सावन यादव,संतोष सोनी, छेदी भोसले, राम निहोरा कमलसेन,पार्षद शोभा दुबे,अर्चना सोनी, रामफल श्रीवास सहित सैकड़ों युवा साथी कार्यकर्ता मौजूद रहे
विदेशों से भी पहुंचते हैं श्रद्धालु: मां महामाया का यह मंदिर केवल क्षेत्र ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में भी प्रसिद्ध है. नवरात्रि के दौरान यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं. यहां विशेष भोग और भंडारे का आयोजन होता है. मंदिर में श्रद्धालु दीप प्रज्ज्वलित कर मां से अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना करते हैं. इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में धार्मिक उत्साह चरम पर रहता है.
आज का पंचांग तिथि दशमी 20:05 तक नक्षत्र पुष्य 06:21 तक प्रथम करण तैतिल 07:38…
बालोद संवाददाता - शब्बीर कुरैशी बालोद-: खैनिज अधिकारी अपने आप को कलेक्टर से भी ऊपर…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी 15वीं राष्ट्रीय जूनियर मास्टर दिव्यांग बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में पद्मश्री और…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का रतनपुर ऐतिहासिक एवं पौराणिक नगरी…
पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज" फिट इंडिया कार्यक्रम के…
रिपोर्ट-खिलेश साहू धमतरी पुलिस,चौकी बिरेझर द्वारा ग्राम सिर्री अछोटा नाला के पास अवैध रुप से…