सरगुजा संवाददाता विकास अग्रवाल।
सीतापुर।।
एक साल के अंदर बना मकान,
आज गृह प्रवेश कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सीतापुर विधायक ,परिवार जनों के साथ मिलकर किया पूजा
गरीबी किस हद तक लोगों का इंतहान लेती है,इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैनपाट जैसे पहाड़ी और ठंडे क्षेत्र में जहां ठंडी भी खूब पड़ता है,और पानी भी भरपूर बरसता है l ऐसी जगह में एक परिवार बिना छत के एक जर्जर घर में 14 साल से इसी परिस्थिति में निवास करता था l
घटना एक साल पूर्व की है जब विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के विधायक उमीदवार यहां चुनाव प्रचार के दौरान यहां पहुंचे थे, तब इस परिवार से उनके घर जा कर मुलाकात किया था l तब इस परिवार के छोटी बच्ची की तकलीफ में देख कर उन्होंने उस परिवार से कहा था कि चुनाव का परिणाम जो भी हो हम जीते या हारे,पर आप के लिए एक मकान किसी भी तरह बनवा कर देंगे और इस तकलीफ से बाहर निकालेंगे l
विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने तत्काल सीतापुर क्षेत्र के समाज सेवी संस्था को और भाजपा के सदस्यों को मकान की जिम्मेदारी सौंपी की उनके लिए एक मकान बनाना है,विधायक जी के निर्देशन और संरक्षण पर आज उस परिवार को एक सुंदर मकान मिला , जिसके गृह प्रवेश कार्यक्रम में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एवं सहयोग फाउंडेशन के सदस्यों के साथ स्थानीय नागरिक मौजूद थे, जहां खुद सीतापुर विधायक ने उस परिवार के लोगों के साथ मिलकर गृह प्रवेश पूजा में सम्मिलित हुए l
इस अवसर पर विधायक जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस परिवार की परस्थिति को देखते इनकी दरिद्रता को देखते हुए, साथ ही बच्ची के भविष्य को देखते हुए हमने इनके लिए घर बनाने की योजना बनाई थी, जो आज साकार हो गया है,
आज इस परिवार को भाजपा, सहयोग फाउंडेशन एवं लोगों के सहयोग से इनके सपने का घर मिला है,,
आगे उन्होंने कहा यही परिवार नहीं इस तरह के जितने भी परिवार हैं सभी के लिए काम करने की आवश्यकता है और आने वाले समय में सभी को मकान उपलब्ध कराना है, आज हमारे केंद्र की मोदी सरकार ने और प्रदेश के विष्णु देव साय जी की सरकार ने प्रदेश में हर गरीब व्यक्ति को मकान देने का काम कर रही है l
वहीं उस परिवार ने कहा कि आज हम उस तकलीफ भरी जिंदगी से बाहर निकल गए हैं, हमे विधायक जी के एवं सहयोग फाउंडेशन के सहयोग से अपना पक्का का मकान मिला है, आज हमारा सपना विधायक जी के कारण पूर्ण हुआ है l
वही सहयोग फाउंडेशन के सदस्यों ने कहा कि जब विधायक जी पद में नहीं थे तब उन्होंने इस कार्य का बीड़ा उठाया ,और इस परिवार के सहायता के लिए आगे बढ़े, उन्होंने हमे इस घर की बनाने का काम सौंपा था और सभी लोगों के सहयोग से,विधायक जी के मार्गदर्शन से राजेश माझी जी को उनके सपनों का घर मिला,।।
आज का पंचांग तिथि दशमी 20:05 तक नक्षत्र पुष्य 06:21 तक प्रथम करण तैतिल 07:38…
बालोद संवाददाता - शब्बीर कुरैशी बालोद-: खैनिज अधिकारी अपने आप को कलेक्टर से भी ऊपर…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी 15वीं राष्ट्रीय जूनियर मास्टर दिव्यांग बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में पद्मश्री और…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का रतनपुर ऐतिहासिक एवं पौराणिक नगरी…
पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज" फिट इंडिया कार्यक्रम के…
रिपोर्ट-खिलेश साहू धमतरी पुलिस,चौकी बिरेझर द्वारा ग्राम सिर्री अछोटा नाला के पास अवैध रुप से…