जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल
भाजपा स्थापना दिवस और भारत रत्न डॉ.भीमराव आंबेडकर जयंती कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर मनाने की तैयारियों को लेकर जांजगीर पहुंचे प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता व विधायक धरमलाल कौशिक ने बैठक व उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि 4 और 5 को मंडलों में तैयारी हेतु बैठके आयोजित की जाएगी। 6 अप्रैल को हर कार्यकर्ता अपने घरों से लेकर अन्य स्थानों पर पार्टी का झंडा लगाएं। पार्टी का स्थापना दिवस 12 अप्रैल तक चलेगा। जबकि 13 से 25 अप्रैल तक बाबा साहेब की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रविवार को स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारी बैठक में जांजगीर पहुंचे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का जिले के जिलाध्यक्ष अंबेश जांगड़े व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया आगे श्री कौशिक ने स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी उन्होंने कहा कि पार्टी के द्वारा दिए गए कार्यक्रमों को हर कार्यकर्ता गंभीरता से लेकर सफलतापूर्वक संपन्न कराएं उन्होंने कहा कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बन चुका है।
लेकिन इसकी शुरूआत करने वाले लोगों को भी याद किया जाना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री कौशिक ने कहा कि 6 अप्रैल को स्थापना दिवस पर हर कार्यकर्ता अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाए। जबकि 7 अप्रैल को बूथों पर स्थापना दिवस मनाएं। 8 और 9 अप्रैल को मंडल स्तर विधानसभा स्तर पर सम्मेलन होंगे। 9 से 12 अप्रैल तक हर कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर रात्रि प्रवास करें।आगे उन्होने बताया कि 13 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों की सफाई की जाएगी।14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती को धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके बाद 25 अप्रैल तक गांव-गांव और बूथ स्तर पर बाबा साहेब के जीवन परिचय, केंद्र,राज्य सरकार से लेकर भाजपा के द्वारा उनके नाम पर चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देंगे।
जिला भाजपा अध्यक्ष अंबेश जांगड़े ने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला संयोजक के रूप में जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। पामगढ़ विधानसभा संयोजक संतोष लहरे अकलतरा विधानसभा संयोजक नंद चौधरी और जांजगीर चाम्पा विधानसभा संयोजक अमर सुल्तानिया को बनाया गया है। इसके लिए जिले के सभी 12 मंडलों में संयोजक और दो सदस्य नियुक्त किए जाएंगे। 1 से 3 अप्रैल के बीच मंडल स्तर पर बैठकें होंगी। जिला संयोजक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि 6 अप्रैल को सभी पार्टी कार्यालयों और कार्यकर्ताओं के घरों पर पार्टी का झंडा फहराया जाएगा। कार्यालयों में सजावट होगी, मिठाई बांटी जाएगी और प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
6 और 7 अप्रैल को हर बूथ पर प्राथमिक सदस्यों के साथ स्थापना दिवस मनाया जाएगा। 8 और 9 अप्रैल को मंडल या विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन होगा। इसमें तीन वक्ता भाजपा की चुनावी सफलता, संगठन विस्तार, भारतीय राजनीति में बदलाव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के विकास कार्यों पर संबोधित करेंगे।
7 से 12 अप्रैल तक सेवा बस्ती चलो अभियान चलेगा विधानसभा संयोजको संतोष लहरे अमर सुल्तानिया व नंद चौधरी ने बताया कि 7 से 12 अप्रैल तक मंडल अध्यक्ष से ऊपर के पदाधिकारी, ब्लॉक पंचायत सदस्य, पार्षद और निर्वाचित जनप्रतिनिधि सेवा बस्ती चलो अभियान में भाग लेंगे। कार्यकर्ता गांव और मोहल्लों में पूरे दिन सेवा बस्ती का दौरा करेंगे। मंदिर, अस्पताल, स्कूल और गलियों में सफाई करेंगे। योजनाओं के 10 लाभार्थियों से मिलेंगे। आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, पशु चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत कार्यालय या अन्य सरकारी संस्थाओं का दौरा करेंगे
उक्त बैठक मे पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यलता मिरी पूर्व सांसद कमला पाटले सोशल मीडीया के प्रदेश प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब चंदेल कार्तिकेशवर स्वणकार यशवंत साहू रेखा गढ़वाल गोविंद यादव सहित कार्यकर्ता कार्यक्रम मे उपस्थित थे
दावा आपत्ति 23 अप्रैल तक आमंत्रित संवाददाता/विकास कुमार यादव बलरामपुर/ छत्तीसगढ़ शासन सहकारिता विभाग मंत्रालय…
जनसेवा को समर्पित कार्यकर्ता को मिली बड़ी जिम्मेदारी, भाजपा कार्यकर्ताओं में उल्लास का माहौल (सरगुजा…
(लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल) नगर पंचायत लखनपुर क्षेत्र में शासकीय उचित मूल्य दुकानों से सार्वजनिक…
कोरबा। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नगर पालिक निगम कोरबा के…
ओलंपिक 2028 का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होगा और अब इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी…
रिपोर्ट-खिलेश साहू धमतरी जिला पंचायत के संचार एवं संकर्म सभापति श्रीमति पूजा राजू सिन्हा को…