छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच के प्रदेश प्रबंधकारिणी गठन वर्ष 2025-2028 तीन वर्षीय कार्यकाल के नवीन कार्यकारिणी का चुनाव 01 जून 2025 को होना प्रस्तावित है । इस संबंध में आवश्यक बैठक कार्यालय श्री गया सदन न्यू सरकंडा बिलासपुर में इंजी लक्ष्मी कुमार गहवई की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें संस्थापक सदस्य एवं सरंक्षक सिद्धेश्वर पाटनवार, लक्ष्मी गहवई, राजेन्द्र चंद्राकर, डॉ हेमंत कौशिक, अशोक कौशिक ,जमुना पाटनवार , राजेन्द्र वर्मा, रामाश्रय कश्यप, देवी चंद्राकर, अनिल चंदेल , शुकदेव कश्यप , सुरेश कौशिक, पुरूषोत्तम कश्यप,द्वारका कश्यप सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक कार्यवाही महासचिव डॉ विश्वनाथ कश्यप ने की । एजेंडा 01 में कूर्मि चेतना पंचांग 2025 के विज्ञापन सहयोग राशि संग्रहण हेतु संपर्क करने दायित्व सौंपा गया । चुनाव हेतु डॉ हेमंत कौशिक व राजेंद्र चंद्राकर चुनाव अधिकारी बनाए गये हैं 30 अप्रैल 2025 तक जनसंपर्क कर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा एवं 01 मई को चेतना मंच के मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जायेगा । दिनांक 02/05/2025 को मतदाता सूची में दावा -आपत्ति स्वीकार किये जाएंगे और निराकरण पश्चात 04/ 05/2025 को अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। 15 मई के पूर्व निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी की जायेगी और 01 जून 2025 को चुनाव कर छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच के नवीन प्रदेश प्रबंधकारिणी वर्ष 2025-28 के गठन की विधिवत घोषणा कर दी जाएगी। उपरोक्त जानकारी प्रदेश महासचिव डॉ विश्वनाथ कश्यप ने दी ।
ओलंपिक 2028 का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होगा और अब इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी…
रिपोर्ट-खिलेश साहू धमतरी जिला पंचायत के संचार एवं संकर्म सभापति श्रीमति पूजा राजू सिन्हा को…
लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल आज लखनपुर में युवा वॉलीबॉल खिलाड़ियों द्वारा खेल मैदान समतलीकरण खेल…
लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुराग सिंह देव को गृह निर्माण मंडल आयोग…
हर वर्ष 10 अप्रैल को इंटरनेशनल होम्योपैथी डे (International Homoeopathy Day) मनाया जाता है। यह…
अक्सर जब हमारे चेहरे पर कील मुहांसे होते है तो हम उसे ठीक करने के…