रक्तदान जीवनदान होता है ये तो आपने भी कई बार सुना होगा! पर क्या आप जानते हैं कि आज भी देश में कई लोग रक्तदान की बात सुनते ही सहम तक जाते हैं! बिलासपुर जिले के रहने वाले तखतपुर क्षेत्र के युवा रक्तवीर घनश्याम श्रीवास 30 की उम्र में 30 वीं बार रक्तदान कर चुके हैं!
उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत 10 साल पहले हुई थी! इन 10 साल में वो अब तक 30 बार रक्तदान कर चुके हैं! उन्होंने अब तक 30 बार ब्लड डोनेट करने के पड़ाव को पार कर रक्तवीर बनने का गौरव हासिल किया है! पहली बार उन्होंने 20 साल की उम्र में रक्तदान किया था!
उन्होंने बताया कि रक्तदान करने के साथ साथ लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं! जिसका नतीजा रहा कि सैकड़ों से ज्यादा युवा उनके साथ रक्तदान के लिए तैयार हैं! जो जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं! उन्होंने लोगों से भी रक्तदान की अपील की है ताकि रक्त की कमी से किसी की जान न जाए! लोग सुरक्षित रहे वहीँ जो लोग रक्तदान करते हैं उनमें से कई लोगों का इसी रक्तदान के चलते बिना आपसी जान पहचान से खून का रिश्ता तक बन चुका हैं!
जानकारों की मानें तो जागरूकता की कमी के कारण ब्लड डोनेशन नहीं किए जाने की स्थिति में जरुरतमंदों को समय पर ब्लड नहीं मिल पाता है जिसके कारण आज भी लोग मौत का शिकार हो रहे हैं। ब्लड डोनेशन को लेकर हमारे समाज में इतनी भ्रांतिया हैं! कि लोग अपने परिवार के सदस्यों को भी रक्तदान करने से डरते हैं! अंधविश्वास के कारण ब्लड बैंक में भी अक्सर ब्लड कैंसर थैलेसीमिया और एक्सीडेंट के मरीजों को ब्लड के लिए परेशान होना पड़ता हैं!
इस बीच युवा घनश्याम श्रीवास जो न सिर्फ़ ब्लड डोनेशन कर रहे हैं बल्कि अन्य लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं! कोई हर तीन माह में ब्लड डोनेट करता है तो कोई अपनी पॉकेटमनी से मरीजों की मदद करता हैं तो कोई बिजनेस या जॉब से छुट्टी लेकर ब्लड बैंक पहुंच जाता है उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगों में अभी भी कई भ्रांतियां हैं! इसके कारण वह रक्तदान करने के लिए आगे नहीं आते हैं! रक्तदान शिविर में कई लोग ऐसे थे जो कई बार रक्तदान कर चुके है।
घनश्याम श्रीवास ने क्षेत्र में युवाओं की मदद से सर्व मानव जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति का संचालन भी कर रहे है जिसके लिए कई वाट्सएप ग्रुप भी बनाया हैं , जिले में या अन्य ज़िले के बाहर किसी भी अन्य राज्यों में भी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होती है तो तत्काल व्यवस्था करने में मदद की जाती है। रक्तदान से बड़ा दान कुछ भी नहीं है लोगों द्वारा दिया गया रक्त किसी की जिंदगी बचा सकती हैं! इसलिए सभी को मिलकर रक्तदान करना चाहिए रक्तदान महादान है!
इसकी महत्व को समझे और बेझिझक रक्तदान करें ! उन्होंने कहा कि विकसित देशों में अधिकांश रक्तदाता स्वयं सेवक होते है जो सामुदायिक आपूर्ति के लिए रक्तदान करते रहते हैं!
आज का पंचांग तिथि अमावस्या 25:01 तक नक्षत्र अश्विनी 24:38 तक प्रथम करण चतुष्पदा 14:55…
वन नेशन, वन इलेक्शन अभियान: संकल्प भवन में भाजपा पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न।। (लखनपुर…
दंतेवाड़ा - भाजपा जिला कोषाध्यक्ष व नगर पालिका उपाध्यक्ष बचेली सतीश प्रेमचंदानी के नविन कार्यलय…
दंतेवाड़ा - नगर सैनिक कार्यालय रेलवे कॉलोनी दंतेवाड़ा में आपातकालीन अग्नि शमन यंत्र के नये…
बीजापुर - नक्सलियों का खात्मा करने सुरक्षा बलों के जवान लगातार 5 वें दिन भी…
कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद, दिल्ली सरकार ने…