संवाददाता – कमलेश चंद्रा
गौरेला पेंड्रा मरवाही
7अप्रैल 2025
केंद्र सरकार की महतवाकांक्षी योजनाओ में से एक है नलजल योजना और देश प्रदेश में लागू योजना है , जिसके तहत हर घर को पानी पहुंचा कर देना था ,मगर 2 3 वर्षों से शुरू हुआ नल जल योजना का कार्य अभी तक अपूर्ण होने के कारण कई ग्रामीणों को पानी की किल्लत से जूझते हुए देखा जा सकता है ।
ऎसे ही एक ग्राम पंचायत मटिया डांड है जहां दो ढाई साल से ज्यादा का समय हो चुका है सिर्फ पाईप लाईन बिछा कर कई जगह खंभा पर टंकी एवम् प्लेट फार्म बना दिया गया है वहीं कुछ जगह प्लेट फार्म बना ही नहीं है।
यह सब दिखा कर यह कोशिश की गई है यहां नल जल का काम कर दिया गया है ,सिर्फ एक मुहल्ले में पानी की सफ्लाई की बाकी अधा अधूरा छोड़ दिया गया है , पूरे गांव में पानी की सफ्लाई नहीं किया गया जो सबसे ज्यादा जरूरी है। आधे अधूरे काम कर केंद्र सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे है।
इसके जिम्मेदार विभाग और ठेकेदार है ।अपने हिसाब से काम कर दिया , कितना हुआ नहीं हुआ यह देखना और करवाना प्रशासन का काम है ।
क्या कहते हैं जन प्रतिनिधि
सभी गांवों में जल जीवन मिशन योजना के तहत किए गए कार्यों की पूर्ण कर ठेकेदार के द्वारा यदि ग्राम पंचायतों को सुपुर्द कर दिया गया है तो सुचारू रूप से की सम्पूर्ण जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी ,यदि ठेकेदार द्वारा कार्य पर लापरवाही किया जा रहा है तो उचित कार्यवाही के लिए लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिम्मेदार हैं।
किशमिश भानू जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14 रूम गा
भीषण गर्मी में लोगो को पानी नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है नल जन योजना का आधा अधूरा काम कर छोड़ दिया गया जिससे लोगो को पानी नहीं मिल पा रहा है ठेकेदार और विभाग की घोर लापरवाही का खामियाजा जनता भुगत रही यह बर्दाश्त नहीं की जा सकती मै लापरवाही बरतने वाले पर कठोर कार्यवाही की मांग करता हूं।
राधा मुरारी लाल रैदास जिला सदस्य क्रमांक 7
बालोद संवाददाता - शब्बीर कुरैशी क्षेत्रीय विधायक अनिला भेड़िया के अथक प्रयासों से मिली स्वीकृति…
संवाददाता/विकास कुमार यादव बलरामपुर - बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष…
संवाददाता/ विकास कुमार यादव बलरामपुर/ शासकीय प्राथमिक शाला उधेनूपारा विकासखंड राजपुर में कक्षा 5वीं की…
संवाददाता/ विकास कुमार यादव बलरामपुर/ संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक…
योजनाओं का जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी करें फील्ड विजिट समय-सीमा की…
आरंग संवाददाता सोमन साहू कल आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परसदा में सतनामी समाज द्वारा…