चर्चा में

जिले के 150 स्कूलों में स्मार्ट टीवी से हो रहा है शिक्षा में नई क्रांति की शुरुआत

धमतरी संवाददाता – खिलेश साहू

धमतरी – नगर पंचायत नगरी जिला धमतरी के प्राथमिक शाला दुर्गा चौक नगरी स्थित स्कूल में शिक्षा में एक नया अध्याय जोड़ते हुए डिजिटल शिक्षा के लिए स्मार्ट टीवी के माध्यम से पढ़ाई को बहुत आसान व रोचक एवं ज्ञानवर्धक बनाने का शानदार प्रयास किया जा रहा है जो की शिक्षा के लिए एक मिशाल है । आस पास के 10 शासकीय स्कूलों में एक साथ स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी का वितरण किया गया जो कि ग्रामीण जन समुदाय एवं महिलाओं व शिक्षकों के सहयोग से हो पाया ताकि बच्चे अच्छी शिक्षा पा सके। मुख्य अतिथि तुमनचंद साहू ने बताया एक साल पहले वे अपनी पत्नी रंजीता साहू के साथ मिल कर पालकों व शिक्षकों के सहयोग से शासकीय स्कूल गांव लुगे मगरलोड में स्मार्ट टीवी के माध्यम से पढ़ाई चालू किया, परिणाम बहुत अच्छा रहा सभी बच्चे पढाई में रूचि लेने लगे ।

योजना बहुत ही अच्छा एवं शिक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक एवं लाभकारी साबित हुआ फिर शिक्षिका ने अपने संकुल करेली (छोटी ) के सभी स्कूलों में स्मार्ट टी वी के लिए प्रेरणात्मक सामुदायिक सहभागिता निभाई, फिर ब्लाक स्तर पर प्रयास किया और इस तरह निरंतर पालकों व शिक्षकों को डिजिटल शिक्षा के लिए जन भागीदारी से शिक्षा के उत्थान के लिए प्रेरित किया, सभी मातृ शक्तियों व पालकों के साथ मिलकर स्कूलों के विकास के लिए अपना सहयोग देना प्रारंभ किया अब तक जिले के 150 प्राइमरी एवं माध्यमिक स्कूल में स्मार्ट टीवी लगाकर शिक्षा की नई क्रांति की शुरुआत कर दी है। शुरुवात में अपनी बचत राशि से सहयोग करना प्रारंभ किया फिर इस मुहीम को बहुत ही आवश्यक जानकर इसके लिए शिक्षिका ने 11 लाख रुपये का लोन लिया, डिजिटल माध्यम से पढ़ाई के नए आयाम स्थापित हो सकेंगे, जिले के स्कूलों में हो रहे जबरदस्त शैक्षिक क्रांति से निश्चित ही यह देश और दुनिया में एक अनुकरणीय उदाहरण होगा।

“अगर स्मार्ट टी वी को पढ़ाई के लिए उपयोग किया जाय तो ज्ञान का भण्डार है, लोग पहले इसे मात्र मनोरंजन का साधन ही समझ रहे थे परन्तु अब गूगल, यू ट्यूब से शिक्षा का माध्यम एवं ज्ञान का स्त्रोत समझ रहे है”-रंजीता साहू शिक्षिका
विशिष्ट अतिथि जोहन नेताम व्याख्याता डाइट नगरी ने कहा की साहू दम्पत्ति के द्वारा शिक्षा के लिए तुमन चंद साहू एवं उनकी धर्मपत्नी रंजीता साहू द्वारा एवं जनसमुदाय के सहयोग से 150 स्कूलों में स्मार्ट टीवी वितरण किया गया कार्य बहुत ही सराहनीय है, उनके द्वारा आदिवासी अंचल के बच्चों के लिए कार्य करना बहुत ही उत्कृष्ट है इससे क्षेत्र के बच्चों कों अवश्य लाभ मिलेगा उन्होंने कहा की । अन्य स्कूलों में भी लगातार शिक्षक और पालकों द्वारा जन भागीदारी से स्मार्ट टीवी लगाया जा रहा है और अपने गांवों के स्कूलों की शिक्षा प्रणाली कों अपग्रेड कर रहे है ।

शिक्षकों से आग्रह किया की स्मार्ट टीवी का नियमित कालखंड में शामिल हो डिजिटल शिक्षा से जोड़ कर सीखने -सीखने के साथ-साथ शिक्षा और संस्कार रूपी सांचे में ढाल कर एक अच्छे नागरिक बनाने में कारगर साबित होगा कार्यक्रम में उपस्थित पालक जन समुदाय को भी अपने बच्चों को घर पर पढ़ाई -लिखाई पर सहयोग प्रदान करने की अपील किया कार्यक्रम में संकुल समन्वयक श्री लोचन साहू जिन्होंने सभी स्कूलों के पालकों एवं शिक्षकों कों मोटिवेट एवं प्रबंधन किया और सब ने डिजिटल शिक्षा के लिए सहभागी बने । कार्यक्रम में प्राथमिक शाला दुर्गा चौक नगरी के बच्चों द्वारा रंगा _रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी

कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्राथमिक शाला दुर्गा चौक नगरी, जंगल पारा नगरी, प्राथमिक शाला पन्चघरिया, प्राथमिक शाला आदिवासी पारा नगरी, प्राथमिक शाला बनोरा, प्राथमिक शाला नाचकारपारा, प्राथमिक शाला इन्द्राआवास पारा, प्राथमिक शाला लखनपुरी, प्राथमिक शाला खैरभर्री के सभी शिक्षकों ने, शाळा प्रबंधन समिति के सदस्य एवं ग्रामीणजनों ने सहभागिता निभाई ।

News36garh Reporter

Recent Posts

रतनपुर में 18 वाँ विराट मड़ई मेला (रावत नाच महोत्सव ) 09 दिसंबर को

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…

8 hours ago

डुमेन्द्र साहू बनाये गए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष

आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…

8 hours ago

भाजपा का दीपावली मिलन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…

8 hours ago

लखनपुर नगर पंचायत में विधायक राजेश अग्रवाल ने पीएम स्वनिधि योजना का किया शुभारंभ हितग्राही को ₹50000 का चेक वितरण

सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…

8 hours ago

सदर बाजार मार्केट में हुई एक कर्मचारी से साढे तीन लाख की लूट मौके पर पहुंची पुलिस

बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…

8 hours ago