रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी
रतनपुर में हनुमान जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। भव्य सजावट, हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड और भजन-कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।
प्राचीन गज किला में धूमधाम से मनाई हनुमान जयंती..
बिलासपुर जिले के रतनपुर में आज शनिवार को हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सुबह होते ही भक्तों का मंदिरों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया, जो दोपहर तक जारी रहा। भक्तों ने हनुमान जी को चोला चढ़ाकर आरती उतारी और लड्डुओं का भोग लगाया।
सिद्ध पीठ गिरिजावन हंनुमान मंदिर मे आज हनुमान जन्मोंउत्स्व पर यहां बड़े ध्वज के साथ सैकड़ो की संख्या में लोगों का हुजूम यहां के गिरिजावन हनुमान मंदिर पहुंचा. हनुमान जयंती के अवसर पर नगर के इस प्राचीन हनुमान मंदिर में सुंदरकांड और भंडारे का भी आयोजन किया गया है
हनुमान जन्मोंउत्स्व के अवसर पर सरकारी राइस मिल स्तिथ बजरंग बली मंदिर ओर कृष्णाजूनी तालाब मे स्तिथ बजरंग बली मंदिर मे स्थानीय युवाओं की टोली गांधीनगर ने मंदिर मे पूजा अर्चना कर भोग भंडारे मे खीर पूड़ी ओर हळूवा प्रशाद वितरण किया जिसमे सभी मोहल्ले वासियों का इस पुनीत ओर धर्मिक आयोजन मे सहयोग रहा!!
Cseb विधुत विभाग रतनपुर के कर्मचारियों ने अपने बिजली आफिस बजरंग बली मंदिर मे आज पूजा पाठ भोग प्रशाद भंडारा कर सभी नगर वासियो भक्तो को प्रशाद वितरण कराया सभी विजली विभाग कर्मचारियों ने नगरवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनायें दी ओर अपने कार्यालय मे रात्रि भजन संध्या कार्यक्रम मे सभी को आंमत्रित किया,,,!!
भव्य सजावट से खिले मंदिर परिसर
हनुमान जयंती के अवसर पर किले मे मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है। रंग-बिरंगे गुब्बारों और आकर्षक टेंट लाइटिंग से मंदिरों को भव्य रूप दिया गया। बजरंग बली के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ
भक्तों ने स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण किए और मंदिर पहुंचकर हनुमान चालीसा, हनुमान बाहूक और दक्षिण मुखी हनुमान का पाठ किया। दीप प्रज्वलित कर आरती उतारी गई और लड्डुओं का भोग लगाकर प्रार्थना की गई। यह क्रम सुबह से शाम तक चलता रहा।
पूजा पाठ के पश्चात गज किले मंदिर मे ब्राह्मन भोज के साथ भक्तो श्रद्धालुओं के लिए भोग प्रशाद भंडारा शुरू किया गया जिसमे रतनपुर ओर रतनपुर के आसपास ग्रामीण इलाकों से भक्तो के आने का सिलसिला जारी है, जहां प्रशाद भोग भंडारे का कार्यक्रम अनवरत चल रहा है, रतनपुर मे आज हनुमान जन्मोंउत्स्व समिति ने सुबह से अपनी तैयारी कर विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर हनुमान जन्म के उतस्व को बड़े ही अच्छे ओर धर्मिक माहौल मे सपन्न कराया, उक्त जन्मोंउत्स्व आयोजन मे नगर के गणमान्य नागरिक, महिला, पुरुष, बच्चे, युवा साथी एंवम सभी सामजिक संगठन ने अपना पूर्ण समर्थन व सहयोग किया,, हनुमान जन्मोंउत्स्व समिति रतनपुर ने सभी के प्रति आभार ओर कृत्यग्यता जाहिर की l
सरगुजा संवाददाता विकास अग्रवाल सरगुजा।। नगर पंचायत लखनपुर में निकाय निधी से खरीदी का मामला…
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। गृह मंत्रालय की…
आरंग संवाददाता सोमन साहू वर्ल्ड मोंटेक्स बॉल क्रिकेट फेडरेशन द्वारा नेपाल में अयोजित 10वी साउथ…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते हफ्ते हुए खौफनाक आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के…
रायपुर - छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। प्रदेश में तापमान…
"हर-हर महादेव" के युद्धघोष के साथ देश में अटक से लेकर कटक तक केसरिया ध्वज…