बलरामपुर संवाददाता – युसूफ खान
सामुदायिक पुलिसिंग अन्तर्गत रक्षित केन्द्र बलरामपुर के परेड ग्राउंड में दिनांक 25/02/2023 से 27/02/2023 तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंटआयोजन किया जाएगा
ग्राम खेल समिति के माध्यम से जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों में वॉलीबॉल टूर्नामेंट कराकर प्रत्येक थाना चौकी से विजेता रही 02 टीमों का किया गया है चयन, जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहीं है कुल 48 टीमें। जिला स्तर पर विजेता रहने वाली टीम का राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के लिए किया जाऐगा चयन।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ लाल उमेद सिंह (भापुसे) के सतत् मार्गदर्शन एवं कुशल निर्देशन में सामुदायिक पुलिसिंग अन्तर्गत जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के ग्रामीण एवं पहुंच विहीन क्षेत्रों में खेल-कूद प्रतियोगिताएं कराकर तथा अन्य माध्यम से आम लोगों पुलिस के साथ जोड़ने एवं उन्हें खेलों के प्रति उत्साहित करने तथा उन्हे शासन की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहें है। सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत जिले के सभी थाना/चौकी क्षेत्र के ग्रामों में खेल भावना को बढ़ावा देने तथा ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र के युवाओं के उत्साहवर्धन हेतु खेल-कूछ सामाग्री का वितरण कर खेलों के माध्यम माध्यम से लगातार जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में सामुदायिक पुलिसिंग अन्तर्गत जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के विभन्न थाना/चौकी क्षेत्रों में गठित ग्राम खेल समिति के माध्यम से समस्त थाना चौकी क्षेत्रों में वॉलीबॉल टूर्नामेंट कराकर प्रत्येक थाना चौकी से विजेता रही 02 टीमों का चयन कर थाना/चौकी प्रभारियों से विजेता हुई टीमों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। जिसके परिपालन में जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा प्रत्येक थाना/चौकी से विजेता रही कुल 48 टीमों की सूची प्राप्त की गई है। ज्ञात हो कि, दिनांक 25/02/2024 से 27/02/2024 तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट रक्षित केन्द्र बलरामपुर के परेड ग्राउंड में कराया जा रहा है जिसमें जिले विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में विजेता रही कुल 48 टीमों के बीच जिला स्तरीय वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन रक्षित केन्द्र बलरामपुर के परेड ग्राउंड में किया जाना है। जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में विजेता रहने वाली टीम का चयन राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के लिए किया जाऐगा। जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में विजेता होने वाली टीमों में प्रथम विजेता टीम को 11,000 रूपये, द्वितीय विजेता टीम को 7000 रूपये एवं तृतीय विजेता टीम को 4000/ रूपये नगद एवं ट्राफी सहित प्रत्येक प्रतिभागी खिलाड़ी को मोमेंटों व प्रशस्तिपत्र से पुरस्कृित किया
जावेगा।
विदित हो कि, इसके पूर्व 15 अगस्त 2023 गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला बलरामपुर अन्तर्गत ग्राम खेल समिति बलरामपुर का गठन कर जिले के करीब 315 ग्रामों की 630 वॉलीबॉल टीम द्वारा एक ही समय पर एक साथ वॉलीबॉल मैच खेला गया था जिसमें जिले के 315 ग्रामों की 630 से अधिक वॉलीबॉल टीम द्वारा एक ही समय पर एक साथ वॉलीबॉल मैच खेल कर गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में जिले का नाम दर्ज हुआ है।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जवानों…
(पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप) 2017 में घटित ग्राम दौंजरा में हत्या के प्रकरण दो…
पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप सरकार शीघ्र माँग पूरी करे ताकि कर्मचारी काम पर लौट…
कोरबा न्यूज़ 36गढ़:– नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सामूहिक प्रयासों को नजदीक से जानने और…
कोरबा न्यूज36 गढ़:– कोरबा जिले के NTPC साडा कॉलोनी में एक परिवार उस समय डर…
ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर किया निरीक्षण,, आरंग//रायपुर//सोमन साहू:- ग्रामीणों की शिकायतों…