मुख्य ख़बरें

भीषण गर्मी झेलने के लिए हो जाएं तैयार, इन राज्यों में लू की वापसी, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के समाप्त होते ही उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में तापमान में वृद्धि होने लगी है. दिल्ली में भी लू की स्थिति बनने की संभावना उत्पन्न हो गई है. कई अन्य राज्यों में भी पारा चढ़ने लगा है, जिसके चलते मौसम विभाग ने विभिन्न राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है. दिल्ली में मौसम तेजी से बदल रहा है, और मौसम विभाग ने 16 अप्रैल से लू चलने की आशंका व्यक्त की है. इस दौरान तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, इस वर्ष दिल्ली में गर्मी पिछले साल की तुलना में अधिक तीव्र होगी.

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार (15 अप्रैल) को दिल्ली में तेज हवाएं चलने की संभावना है. आसमान साफ रहेगा और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं, 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. रात के समय न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना जताई गई है.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, अगले दो दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में कोई सक्रिय मौसम प्रणाली नहीं होगी. इस अवधि में साफ आसमान और शुष्क मौसम के चलते गर्मी का स्तर धीरे-धीरे बढ़ेगा. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले 3 से 4 दिनों में अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना है. 15 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर लू की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जबकि 16 से 18 अप्रैल के बीच कई क्षेत्रों में भीषण लू का खतरा है.

14 और 15 अप्रैल को तेलंगाना, पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ क्षेत्रों में लू चलने की संभावना है. वहीं, पंजाब और हरियाणा में 16 से 18 अप्रैल के बीच लू की स्थिति बनी रह सकती है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, कर्नाटक, रायलसीमा, दक्षिण छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर भारत में भी हल्की बारिश हो सकती है.

आईएमडी के अनुसार, 15 अप्रैल के बाद गर्मी में लगातार वृद्धि होगी. दो दिन में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है. आगामी कुछ दिनों में गर्मी से राहत की कोई संभावना नहीं है. 16 और 17 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे, और तापमान भी 42 डिग्री तक पहुँचने की संभावना है. 18 और 19 अप्रैल को दिन के समय तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. दिल्ली में 19 अप्रैल के बाद तापमान में कमी आने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि 1.7 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के अनुसार सामान्य है. पिछले सप्ताह धूल भरी आंधी और बारिश ने दिल्ली एनसीआर के निवासियों को गर्मी से कुछ राहत दी थी, लेकिन अब गर्मी ने फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू कर दी है.

FacebookFacebookXXRedditRedditLinkedinLinkedinPinterestPinterestMastodonMastodonMixMixWhatsappWhatsapp
News36garh Reporter

Recent Posts

सेन जयंती पर त्रिलोक चंद्र श्रीवास के नेतृत्व में सर्वसेन समाज का विशाल शोभायात्रा एवं सम्मेलन संपन्न

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी सेन समाज को मदद हेतु सदैव तत्पर - अमर अग्रवाल…

6 minutes ago

26 अप्रेल 2025, शनिवार – मिथुन राशी के जातक सेहत में ना करें लापरवाही, पढ़िए अपना दैनिक राशिफल और पंचांग

आज का पंचांग  तिथि त्रयोदशी 08:27 तक नक्षत्र उत्तराभाद्रपद 06:27 तक द्वितीय नक्षत्र रेवती 27:38…

11 hours ago

श्रद्धांजलि: पहलगाम में हुए आतंकी हमले की प्रेस क्लब भखारा ने की निंदा

प्रेस क्लब भखारा ने मृतकों को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि रिपोर्ट-खिलेश साहू नगर पंचायत भखारा…

12 hours ago

बालक उमावि में वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा

नारायणपुर जितेंद्र बिरंवार की रिपोर्ट, नारायणपुर, 25 अप्रैल 2025 — शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,…

12 hours ago

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को पाली नगर वासियों ने दी श्रद्धांजलि,कायराना हरकत पर भारी आक्रोश

पाली संवाददाता - दीपक शर्मा कोरबा/पाली:- कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी…

12 hours ago

लखनपुर वॉलीबॉल सीजन 3 का शुभारंभ बहुत ही धूम धाम से हुआ

लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल।। आज लखनपुर में विधायक श्री राजेश अग्रवाल एवं जिला पंचायत सदस्य…

12 hours ago