29वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा दिनाक 15.04.2025 को श्री दुष्यत राज जायसवाल, कमांडेंट, 29वीं वाहिनी भातिसीपु बल के मार्गदर्शन में नारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के सी.ओ.बी. नेलवाड़, फरसगाव, झारा, छोटेडोंगर तथा धनोरा में भारत सरकार के निर्देशानुसार सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों से सवाद स्थापित करना, उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना तथा सुरक्षा बलों और ग्रामीणों के बीच सहयोग और विश्वास को बढाना है।
इस कार्यक्रम में सी.ओ.बी. नेलवाड़ के अंतर्गत ग्राम चांदगांव, महका, मलिंगनार, देवगाव एवं तेरदूल, सी.ओ.बी. फरसगांव के अंतर्गत ग्राम बेड़माकोट, दण्डवन, हीकोनार, एडंगपाल, सी.ओबी झारा के ग्राम झारा, छिनारी, बेलापाड़, तड़ोनार एवं आडपाल, सी.ओ.बी. धनोरा के ग्राम धनोरा, मडमनार, मकसोली, झारा एवं बेड़मा तथा सी.ओ.बी. छोटेडोंगर के ग्राम गौरदण्ड, मुडाटिकरा, चमेली, होरनार एव काकेरबेड़ा से बडी सख्या में ग्रामीणों, सरपंचों एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 250 ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। ग्रामीणों को आवश्यकता अनुसार ट्रांजिस्टर वितरित किए गए एवं एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जाच की गई तथा निःशुल्क दवाइयाँ एवं चिकित्सीय उपकरण वितरित किए गए। इससे स्थानीय निवासियों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का त्वरित लाभ मिला।
सिविक एक्शन कार्यक्रम के संचालन के दौरान बल के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सबोधित करते हुए बताया कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल इस क्षेत्र में उनकी सेवा एवं सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। किसी भी प्रकार की समस्या में ग्रामीणजन बल के पदाधिकारियों से सपर्क कर सकते हैं।
कार्यक्रम में ग्रामीणों को यह जानकारी भी दी गई कि युवाओं के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के कैंपो के माध्यम से अग्निवीर, सीएपीएफ बस्तर फाइटर एव एस एस.सी. (जीडी) जैसी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी हेतु शारीरिक दक्षता एवं लिखित परीक्षा के लिए निःशुल्क मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में सरकार की नितियों व भर्तीयों में रूचि लेने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के समापन उपरांत सभी उपस्थित ग्रामीणों हेतु जलपान एवं भोजन की व्यवस्था की गई तथा सभी 3 को उपहार भी वितरित किए गए। यह आयोजन न केवल सेवा भाव का प्रतीक रहा, बल्कि सुरक्षा बलों और ग्रामीणों के बीच विश्वास एवं सहयोग को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक सफल प्रयोजन सिद्ध हुआशा
आज का पंचांग तिथि द्वादशी 11:41 तक नक्षत्र पूर्वभाद्रपदा 08:43 तक प्रथम करण तैतिल 11:41…
श्रद्धांजलि सभा महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन कोरबा द्वारा आज शाम 7:30 बजे जय स्तंभ गीतांजलि…
(सरगुजा ब्यूरो/ विकास अग्रवाल) अम्बिकापुर/नगर निगम में नेता विपक्ष शफी अहमद ने जम्मू कश्मीर के…
पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल एवम्…
डीईओ की संलिप्तता संदिग्ध, साथी को ही बना दिये जांचकर्ता डौण्डी - डौण्डी विकासखण्ड आदिवासी…
दंतेवाड़ा संवाददाता - रिकेश्वर राणा दंतेवाड़ा आगमन पर छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण…