ओडगी संवाददाता – कन्हैया साहू
सूरजपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर में आईपीएल के तर्ज पर खेले जा रहे चांदनी प्रीमियर लीग 2024 का समापन हो चुका है जिसमें मां गढ़वतिया चांदनी फाइटर की टीम विजेता रही है
गायत्व्य हो कि 5 जनवरी से आयोजित हो रहे चांदनी प्रीमियर लीग 2024 आईपीएल की तर्ज पर खेला जा रहा है जिसमें शुरुआत में सभी क्षेत्रीय खिलाड़ियों को नीलामी के माध्यम से लोकल फ्रेंचाइजी द्वारा खिलाड़ियों को खरीदा गया और सभी खिलाड़ियों का बकायदा पंजीयन किया गया और चांदनी प्रीमियर लीग के मैच बिहारपुर के विभिन्न ग्रामों के मैदान में आयोजन किया गया
चांदनी प्रीमियर लीग का पहला मैच 5 जनवरी 2024 को अभ्यारण टाइगर्स खोड़ व अमर राइडर्स भैयाथान के बीच ग्राम महुली में खेला गया इसी तरह खोड़ खैरा मोहरसोप बिहारपुर महुली जनकपुर इत्यादि मैदानों पर सभी लीग मैच संपन्न हुए
सीपीएल में कुल 6 टीमों ने भाग लिया और सभी एक दूसरे के साथ दो-दो मैच खेले और इसी तरह सेमीफाइनल तक खेलते हुए अभ्यारण टाइगर्स खोड़ व मां गढ़वतिया चांदनी फाइटर की टीम फाइनल में पहुंची
जिनका फाइनल मुकाबला बिहार पुर के कॉलेज स्टेडियम में 25 फरवरी 2024 को खेला गया जहां अभ्यारण टाइगर्स की टीम ने टॉस जीतकर फाइनल मैच में पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और विपक्षी टीम चांदनी फाइटर टीम ने बेहतरीन खेलों का प्रदर्शन करते हुए 180 रनों का विशाल लक्ष्य दिया जिसमें मां चांदनी फाइटर टीम के कप्तान लक्ष्मण जायसवाल शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 63 रन बनाए
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अभ्यारण टाइगर्स की टीम मात्र 125 रन पर ही 12.5 ओवर में ढेर हो गई। चांदनी फाइटर की ओर से संतोष ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके| मैंच समापन पर सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज लक्ष्मण जायसवाल को मैन आफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया जिसने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 400 से अधिक रन बनाएं व एक शानदार शतक भी लगाया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शानदार गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी संतोष को दिया गया जिन्होंने फाइनल मैच में पांच विकेट झटके इसी प्रकार बेस्ट फील्डर का अवार्ड भीम व बेस्ट बालर का अवार्ड गौतम, बेस्ट विकेटकीपर उदय को प्रदान किया गया।
चांदनी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट खिताब एवं बेस्ट कप्तान अवार्ड ईआर. लक्ष्मण जायसवाल के नाम रहा।
मैंच समापन पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सफी अहमद जी द्वारा फाइनल विजेता टीम मां गढ़वतिया चांदनी फाइटर को ट्राफी व एक लाख रुपए का पुरस्कार चेक के माध्यम से प्रदान किया गया। वही उपविजेता टीम अभ्यारण टाइगर को ट्राफी व 51 हजार रुपए का पुरस्कार चेक के माध्यम से कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मन्नू अग्रवाल के द्वारा प्रदान किया गया। मैं समापन के विशिष्ट अतिथि अमर सिंह जी रहे एवं अतिथि के रूप में मदन जयसवाल बीपी जायसवाल उपेंद्र अग्रहरि शिक्षा विभाग से नारायण शर्मा रामरतन मनहर राजकुमार जायसवाल रामकेश्वर शाहवाल व राजीव मल्होत्रा जी उपस्थित रहे
मैच का कमेंट्री उपेंद्र अग्रहरि बीपी जायसवाल एवं सोभनाथ पंडो के द्वारा किया गया वहीं रेफरी की भूमिका में भूपेंद्र अग्रहरि जतिन दुबे तुलेश्वर जायसवाल राजेश जायसवाल व स्कोरर संजय जयसवाल अशर्फी जायसवाल रहे मैच का लाइव प्रसारण भी संजय जायसवाल एवं डहरिया जी के द्वारा यूट्यूब के माध्यम से किया गया।
व्यवस्थापक के रूप में सुनील सूर्य मोहन सिंह मन्नू देवांगन सचिन दुबे आकाश बेस राजेंद्र साहू एवं भीम सिंह के द्वारा कार्य किया गया
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…