कानपुर.उत्तर प्रदेश के साढ़ में निर्माणाधीन डिफेंस कारिडोर की पहली यूनिट का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मतलब आज ही के दिन करेंगे। पहली यूनिट के उद्धघाटन के बाद यहां पर बनने वाले मिसाइल और हथियारों की धमक पूरी दुनिया में देखने को मिलेगी। यहां से देशभर में ही नहीं दुनिया में भी हथियार और कारतूस की सप्लाई की जाएगी, उद्घाटन के वक्त मुख्यमंत्री के साथ सेनाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे।
दरअसल, साढ़ में अडाणी ग्रुप के द्वारा डिफेंस कारिडोर का निर्माण कराया जा रहा है। डिफेंस कारिडोर की पहली यूनिट लगभग बनकर तैयार हो चुकी है, शेष अन्य दो यूनिटों का निर्माण कार्य भी युद्धस्तर पर जारी है। 202 हेक्टेयर में बनी डिफेंस एवं एयरोस्पेस की फैक्ट्री में उद्घाटन के बाद काम शुरू हो जाएगा, इस फैक्ट्री में 41 तरह के हथियार और गोले तैयार होंगे।
वहीँ साढ़ में निर्माणाधीन डिफेंस कारिडोर की बाउंड्रीवाल भगवा रंग में रंगी गई है। यहां पर लगभग 15 किलोमीटर लंबी बाउंड्रीवाल को भगवा रंग में रंगा गया है। बता दें की यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली गई है, साढ़ में डिफेंस कारिडोर के पास सड़क पर बने हुए डिवाइडरों को जेब्रा रंग में रंगाई पुताई का काम किया जा रहा है। यहां पर कर्मचारियों के द्वारा डिवाइड को पीला और काले रंग से रंगा गया है।
सुकमा - कोंटा के भेज्जी इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी…
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…