रायपुर. छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर है. प्रदेश के सभी विद्युत उपभोक्ताओं के घर जल्द ही स्मार्ट मीटर लगेगा। विद्युत विभाग के अधिकारियों को अब घर- घर जाकर लाइन काटना नहीं पड़ेगा, न ही बकाया बिल की वसूली के लिए विभाग को परेशानी होगी । मोबाइल की तरह आपका मीटर प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज होगा। देश में 25 करोड़ मीटर लगाए जाएंगे ।
जबकि, छत्तीसगढ़ में 60 लाख से अधिक मीटर लगाए जाएंगे, खबरों के मुताबिक बात यह है कि इससे लाइन लॉस तो रुकेगा ही, साथ ही बिजली बिल के लिए दफ्तर के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे, बिजली कंपनी ने विद्युत उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाने की पूरी योजना बना ली है। फिलहाल, शासकीय दफ्तरों में ही स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। प्रदेश में 60 लाख मीटर साल 2025 तक लगाए जाएंगे।
दरअसल, प्रदेश में बिजली चोरी की बढ़ती घटना और लाइन लॉस रोकने के लिए ये स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, ये घटनाएं जब भी होती हैं या इनकी शिकायत होती है, तो विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर जाकर लाइन काटना पड़ता हैं लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि घर में लगे मीटर स्मार्ट होंगे, जितनी बिजली की आवश्यकता है उतना आप रिचार्ज कर सकते हैं। अगर आपको बिजली की जरूरत ज्यादा है तो आप पोस्टपेड मीटर भी लगा सकते हैं।
जाने अधिकारीयों का क्या कहना है
वहीँ सारी जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के एमडी मनोज खरे ने बताया, कि पहले शासकीय विभाग और उपक्रमों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे, इससे लाइन लॉस का कंट्रोल होगा। अभी विभाग के कई स्थानों पर मीटर लगा दिए गए हैं, विशेषज्ञ बताते हैं कि बिजली विभाग इसके चोरी होने से परेशान है।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…