हिंदू युवा मंच ने सभी समाज प्रमुख को एक मंच पर लाकर ; हिंदुत्व एकता के साथ किया भारत माता की महाआरती ; फूट डालकर विदेशी आक्रमंतों ने जातिवाद लाया: बृजेन्द्र शुक्ल

न्यूज़ 36 गढ़ संवाददाता – निलेश सिंह

तखतपुर:

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नगर के सांस्कृतिक भवन भवन में हिंदू युवा मंच के तत्वाधान में सभी समाज प्रमुखों के मुख्य अतिथि में हिंदू समाज में आने वाले सभी समाज को एक मंच पर लाकर भारत माता की महाआरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में नगर के मंत्र शक्ति महिला बुजुर्ग सभी समाज के लोग एक मंच पर आकर भव्य विशाल रूप से भारत माता की महा आरती की इस कार्यक्रम में नगर के सभी वार्ड वार्ड में होने वाले भजन मंडली टीम का हिंदू युवा मंच के तत्वाधान में स्वागत भी किया गया, साथ ही नगर में अच्छे कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग मितानिन टीम बोल बम समिति रक्तदान समिति ऐसे सभी समाजसेवी संगठनों का हिंदू युवा मंच के तत्वाधान में भारत माता की छायाचित्र तिलक लगाकर भगवा गमछा के साथ भेंट कर सम्मान किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम के आयोजन कोमल सिंह ठाकुर ने कहा सभी हिंदू समाज को जातिवाद भेदभाव से दूर करते हुए एक मंच पर लाकर हिंदुत्व एकता का परिचय मिसाल खड़ा हो सभी जात-पात छोड़कर हिंदुत्व बने इस उद्देश्य के साथ यह कार्यक्रम कराया गया। इस उद्देश्य से यह कार्यक्रम सफल हुआ, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सभी समाज प्रमुखों ने बढ़-चढ़कर जातिवाद दूर हटकर हिंदू बनकर एक मंच पर आकर भारत माता की महा आरती की आने वाले समय में यह संदेश समाज के लिए अच्छा जाएगा और हिंदू समाज में एकता आएगी मैं सभी समाज प्रमुखों को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने समाज एकता के लिए हिंदुत्व एकता के लिए आगे हैं।इस अवसर पर सर्वप्रथम स्कूली बच्चों के द्वारा प्रस्तुति दी गई जिसमें रिया कश्यप, श्रेया कश्यप आराध्या की सर्वानी गर्ल्स हॉस्टल की बहनों ने अपना प्रस्तुति दिए धार्मिक भजन एवं देश भक्ति सॉन्ग में कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में बिलासपुर समाजसेवी बृजेंद्र शुक्ला जी ने कहा सभी समाज प्रमुख एक मंच पर आए और हम सभी हिंदुत्व को पहचानते हुए अपना धर्म पहचाने और सभी हिंदुत्व के राह पर चले हम सब में फूट डालकर विदेशी आक्रमंतों ने जातिवाद लाया,

अब हम सबको एक होने का समय आ गया है हम सभी को संगठित होने का मौका आगे है। अब सभी संगठित हो और सभी गर्व से कहे हम हिंदू हैं, कार्यक्रम का संचालन दिनेश दुबे जितेंद्र शुक्ला ने किया यह मानस मंडली का हुआ, स्वागत सम्मान आदर्श मानस मंडली ब्लॉक कॉलोनी दुर्गा मानस मंडली टोनही डाबरी शीतल मानस मंडली टिकरीपाड़ा ठाकुर देव मानस मंडली जनकपुर शिवनगर मानस मंडली राम जानकी बड़े मंदिर मानस मंडली शिव चौराहा विश्वकर्मा मोहल्ला मानस मंडली परमेश्वरी मानस मंडली शिव महिला मानस मंडली शीतल मानस मंडली बोल बम समिति शिव शक्ति महिला मंडली यह समाज रहे उपस्थित सिंधी समाज राकेश मंदानी ब्राह्मण समाज अनिरुद्ध द्विवेदी ठाकुर समाज अयोध्या ठाकुर प्रधान समाज सुरेंद्र प्रधान धुरी समाज दलहरण धुरी कश्यप समाज गिरीश कश्यप जयसवाल समाज डॉक्टर श्यामू जायसवाल गंधर्व समाज गोकुल गंधर्व साहू समाज जीतराम साहू देवांगन समाज नानू देवांगन सिख समाज कुर्बान सिंह पटेल समाज अजय पटेल अग्रवाल समाज कैलाश अग्रवाल गुप्ता समाज बलदाऊ गुप्ता निषाद समाज विजय केवट 1282 ठाकुर भगवान सिंह पटवा समाज राजकुमार पटवा,

ताम्रकार समाज जनक ताम्रकार सोनी समाज राजेश सोनी केशरवानी समाज प्रशांत गुप्ता शिवहरे समाज मदन गोपाल शिवहरे सतनामी समाज भागचंद जी रजक समाज शैलेंद्र निर्मलकर ओमप्रकाश निर्मलकर पाली समाज नारायण पाली यादव समाज ललित यादव विश्वकर्म समाज राजाराम विश्वकर्मा वैष्णव समाज मधुसूदन वैष्णव आशीर्वाद समाज दिलीप श्रीवास सूर्यवंशी समाज जितेंद्र राज माज शैलेंद्र निर्मलकर ओमप्रकाश कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे गलीराम प्रजापति अनिरुद्ध द्विवेदी रोहन सिंह ठाकुर अनिल सिंह ठाकुर किशन सचदेव विशाल विश्वकर्मा संजय निर्मलकर डाकेश कश्यप कोमल सिंह ठाकुर अजय यादव यशवंत साहू तिलक देवांगन सत्यम ताम्रकार सागर केवट योगराज साहू सरजू यादव प्रमोद धुरी गजेंद्र सिंह रोहित देवांगन रुपेश देवांगन मुकेश ताम्रकार संदीप ठाकुर रोशन सिंह केसर सिंह वैभव सिंह,

जुगल किशोर पांडे रिमो निर्मलकर दिलीप तोलानी दिनेश राजपूत हिरेद्र कश्यप अशोक कश्यप राजेश तिवारी विमल बाजपेई गुरजीत खुराना जीवन लाल पांडे गोपाल सिंह प्रदीप कौशिक रामायण जायसवाल श्रवण सिंह मनीष सोनी जिम मंगलानी नरेंद्र रात्रे मोहन लाल अग्रवाल गिरीश कुकरेजा शेखर अग्रवाल श्यामू जायसवाल बाल किशन अग्रवाल सुरेश देवांगन शिव देवांगन ॐ प्रकाश निर्मलकर राकेश तिवारी भगवान सिंह रामशरण पाण्डेय संगम कुरे कृष्ण कुमार साहू प्रदीप गुप्ता अयोध्या सिंह योगेंद्र दुबे शन्ति साहू शकुन सिंह नीतू दिव्या कश्यप संगीता यादव खुशबू सोनी रितिका पांडे आरती ठाकुर संजू ठाकुर संगीता चतुर्वेदी भावना प्रियांशु सोनी नोहर ठाकुर भुनेश्वर पटेल नितेश पटेल किशन पांडे हरीश ठाकुर अमन ठाकुर आदित्य ठाकुर राजेश पाली प्रमोद सोनी अश्वनी देवांगन गजेंद्र गुप्ता संदीप साहू हेमन्त सिंह मेरी जाबाज़ मितानिन
दिव्या कश्यप,संगीता यादव,सावित्री ठाकुर,मंजू धुरी,
मीना ठाकुर,नीतू ध्रुव, सुनील महादेव, शबाना परवीन,
उत्तरा सोनी, नंदिनी देवांगन,
गीता देवांगन ,कदम देवांगन,
द्रोपती टंडन ,सीता धुरी,
श्यामा पटेल ,प्रेमवती सेमर

News36garh Reporter

Recent Posts

डॉ खिलावन साहू के प्रयास से क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात

सक्ती संवाददाता - दीपक ठाकुर बाराद्वार - शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता और प्रगति की दिशा…

1 hour ago

भाजपा करेगी मतदाताओं का अभिनंदन

27 जून से 14 जुलाई तक होंगे हर विधानसभा में कार्यक्रम देश मे लगातार तीसरी…

5 hours ago

जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का होगा भव्य आयोजन

आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम होंगे मुख्य अतिथि बलरामपुर 04 जुलाई…

5 hours ago

शिशु के पेट पर गर्म तेल से मालिश करने से उसके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है बुरा असर…

शिशु के पेट पर गर्म तेल की मालिश करने से उनकी स्वास्थ्य पर कई तरह…

8 hours ago