चर्चा में

गौशाला नहीं उपाय एक हिंदू एक गाय ; प्रत्येक हिंदू परिवार को अपने घरों में गोपालन करना होगा ; हर घर में हो रामचरितमानस का पाठ कोमल सिंह:

तखतपुर:

ग्राम खरकेना के बजरंग चौक में मैं चल रहे श्री रामचरित अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हिंदू जनमानस उपस्थित होकर प्रभु श्री राम के कथा का श्रवण पान कर रहे हैं। वही दूर-दूर से भजन टीम के द्वारा भजन सुना कर राम कथा सुना कर लोगों को धर्म की राह चलने के लिए सभी प्रयास करें, इसी उद्देश्य को लेकर तखतपुर हिंदू युवा मंच टीम का प्रस्तुति कोमल सिंह ठाकुर पूरे टीम सहित पहुंचकर ग्राम खरकेना मैं रात्रि 9:00 बजे से लोगों को राम कथा सुनते हुए, भजन की माध्यम से पूरे गांव के लोगों को कथा सुनाएं साथ में लोगों को धर्म के प्रति जुड़े रहने की संदेश देते हुए, आदर पूर्वक धर्मांतरण जैसे जहर से बचने के लिए आग्रह किया,

साथ में प्रत्येक हिंदू परिवार में गौ माता की पालन हो तब गौ माता की हत्या रूप पाएगी। यह संदेश देते हुए, कोमल सिंह ठाकुर ने कहा हर हिंदू घर में हर हिंदू परिवार में एक-एक गौ माता की पालन हो गौशाला नहीं है। उपाय क्योंकि गौशाला में कितनी गाय को रखा जा सकता है। इसलिए सभी देख हिंदू परिवार में गौ माता का पालन हो तभी गांव है, क्या पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगा हम ही यदि घर से गौ माता को बाहर करेंगे और कथा में गौ माता की जय गौ हत्या बंद हो कहेंगे कथा में सिर्फ कहने से नहीं होगा। प्रत्येक हिंदू परिवार को अपने घरों में गोपालन करना होगा बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता हिंदू युवा मंच टीम को भगवा गमछा तिलक लगाकर स्वागत किया।

 

रामायण कथा सुनने अधिक मात्रा में बड़ी संख्या में महिला बच्चे युवा बुजुर्ग उपस्थित रहे कार्यक्रम में प्रभु श्री राम जी के अयोध्या मंदिर निर्माण पर सभी ने खुशियां मनाते हुए धूमधाम से भक्ति में चलते रहे कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिंदू युवा मंच के टीम सरजू यादव, अजय यादव, केसर सिंह ,सूरज सागर केवट, हरीश ठाकुर ,शंकर पटेल, राम कुमार साहू, श्रीमती मानमति साहू, मनीष कुमार दुबे, तुलाराम दुबे ,लखन लाल दुबे ,विजय दुबे, राम सिंह साहू ,लखन साहू ,डॉक्टर शत्रुघ्न साहू ,सुदर्शन कौशिक ,परमेश्वर साहू ,योगेश साहू ,छेदीलाल साहू , परमेश्वर साहू ,सरपंच हीरालाल साहू ,अमरनाथ साहू, गोपाल यादव ,ओमप्रकाश मानिकपुरी, मनोज साहू ,रवि धुरी रौनी, विनोद साहू ,दीपक साहू, धीरज साहू ,राजेंद्र साहू, सौरभ साहू ,सुनील यादव बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

News36garh Reporter

Recent Posts

डॉ खिलावन साहू के प्रयास से क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात

सक्ती संवाददाता - दीपक ठाकुर बाराद्वार - शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता और प्रगति की दिशा…

46 mins ago

भाजपा करेगी मतदाताओं का अभिनंदन

27 जून से 14 जुलाई तक होंगे हर विधानसभा में कार्यक्रम देश मे लगातार तीसरी…

5 hours ago

जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का होगा भव्य आयोजन

आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम होंगे मुख्य अतिथि बलरामपुर 04 जुलाई…

5 hours ago

शिशु के पेट पर गर्म तेल से मालिश करने से उसके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है बुरा असर…

शिशु के पेट पर गर्म तेल की मालिश करने से उनकी स्वास्थ्य पर कई तरह…

7 hours ago