चर्चा में

11वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता 01 मार्च से पेंड्रा में

पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप

 

छत्तीसगढ़ विकलांग तैराकी संघ बिलासपुर, जिला पैरा स्पोर्ट्स संघ जीपीएम, पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में 01 मार्च से 03 मार्च 2024 तक,नगर पालिका परिषद पेंड्रा के स्वीमिंग पूल में आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग तैराकों को आगामी 23 वीं राष्ट्रीय पैरालिंपिक दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में 20 से 22 मार्च 2024 तक में छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से भाग लेने हेतु चयन किया जाएगा एवं अंतरराष्ट्रीय पैरालिंपिक दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

यह प्रतियोगिता दो प्रकार के दिव्यांग श्रेणियां के लिए आयोजित की गई है अस्थि बाधित एवं दृष्टिबाधित श्रेणियों के दिव्यांगों के लिए महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में उम्र तीन वर्गों में विभक्त की गई है। सब जूनियर वर्ग 10 से 14 वर्ष जिसमें 2009 से 2011 तक जन्म तिथि वाले, जूनियर वर्ग 15 से 18 वर्ष जिसमें 2006 से 2018 जन्मतिथि वाले, सीनियर वर्ग 19 वर्ष से अधिक 2005 से पूर्व जन्मतिथि वाले, इस तैराकी प्रतियोगिता में मुख्य रूप से फ्री स्टाइल, बेक स्ट्रोक ,ब्रेस्ट स्ट्रोक ,बटरफ्लाई की तैराकी प्रतियोगिता शामिल है। राज्य स्तरीय दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता भारतीय पैरालिंपिक तैराकी संघ द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार कराई जाएगी।

दिव्यांग तैराकों एवं उनके सहयोगी के लिए भोजन एवं आवास की व्यवस्था नहीं स्कूल निशुल्क रखी गई है, प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग तैराकों को मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। विदित हो कि विगत वर्ष 22 वीं राष्ट्रीय पैरालिंपिक तैराकी प्रतियोगिता 11 से 13 नवंबर 2023 गुवाहाटी (आसाम) में छत्तीसगढ़ राज्य के दल ने 04 स्वर्ण 06 रजत 06 कांस्य पदक कुल 16 पदक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ राज्य को गौरवान्वित किया जिसमें जीपीएम जिला से 04 स्वर्ण 04 रजत और 03 कांस्य पदक शामिल है। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दिव्यांग खिलाड़ियों द्वारा पहली बार स्विमिंग पूल में ही वाटर पोलो खेल का मैच खेला जाएगा। इच्छूक प्रतिभागी दो पासपोर्ट फोटो, दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं जन्मतिथि प्रमाण पत्र के साथ अपना पंजीयन कराने के लिए 29 फरवरी 2024 तक निम्नलिखित आयोजकों से संपर्क कर सकते हैं, सूरज यादव महासचिव 9111509470, दिनेश सिंह दाऊ सचिव जीपीएम 8839645599, जन्तराम पनिका 8770870811,ओम ओझा 8349000644, प्रमोद फणीकर 8109716071

News36garh Reporter

Recent Posts

रतनपुर में 18 वाँ विराट मड़ई मेला (रावत नाच महोत्सव ) 09 दिसंबर को

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…

7 hours ago

डुमेन्द्र साहू बनाये गए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष

आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…

7 hours ago

भाजपा का दीपावली मिलन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…

7 hours ago

लखनपुर नगर पंचायत में विधायक राजेश अग्रवाल ने पीएम स्वनिधि योजना का किया शुभारंभ हितग्राही को ₹50000 का चेक वितरण

सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…

7 hours ago

सदर बाजार मार्केट में हुई एक कर्मचारी से साढे तीन लाख की लूट मौके पर पहुंची पुलिस

बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…

7 hours ago