न्यूज़36 गढ़ संवाददाता – निलेश सिंह
बालोद:
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग राम गोपाल गर्ग के द्वारा जिलों में चलाई जा रही, सायबर जागरूक अभियान कार्यवाही के तहत पुलिस अधीक्षक बालोद एस०आर० भगत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति डॉ० चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में सायबर सेल बालोद एवं थाना राजहरा पुलिस द्वारा आनलाईन सायबर ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को गिर0 किया गया । प्रकरण सदर के प्रार्थी दिनेश तिवारी द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक 06.1. 2024 को 10 बजे अपने घर पर बैठकर मोबाईल से गूगल में एसबीआई ब्रांच मैनेजर अग्रसेन चौक रायपुर शाखा सर्च कर रहा था। उसमें दिये नंबर पर काल कर अपने ओवर ड्राप्त खाता क्रमांक जो अग्रसेन चौक रायपुर में संचालित है।
10460909073 जिसका ओवर लिमिट बढ़ाने के लिए दिये काल करने पर एसबीआई बैंक की हेल्प लाईन नंबरपर आरोपी द्वारा अपना मोबाइल नंबर रखा, जिसमें बात करने पर प्रार्थी से उसका बैंक संबंधी जानकारी ले लिया, बाद प्रार्थी को वाट्सअप पर लिंक भेजकर लिंक स्वीकर करने बोला स्वीकार करने पर प्रार्थी के मोबाईल नंबर एम पीन बदल गया है करके एसएमएस आया तब प्राथीं संदेह हुआ कि मेरे साथ कोई फ्रॉड कर रहा है तब तत्काल राजहरा में स्थित एसबीआई बैंक से संपर्क कर अपना इंटरनेट बैकिंगएटीएम एवं यूपीआई को मोबाईल बैकिरा, बंद कर लॉक करवा दिया था। मेरे द्वारा खाता से कोई ट्रांसजेक्शन नही हुआ था। प्रार्थी द्वारा दिनांक 09.02.2024 को होल्ड एवं इंटरनेट बैकिंग को पुनस्थापित कराया गया, दिनांक. 02.10.2024 को मेरे मोबाईल 00पर रूपये आहरण का मेसेज 50000 मे तत्काल शिका 1930 आया।
सायबर हेल्प लाईन नंबरयत किया। कोई अज्ञात व्यक्ति अपना मोबाइल नंबर को गूगल के एसबीआई हेप्ल लाइन में डाल कर अपनी बातो की झांझा में लेकर छल पूर्वक इंटरनेट बैकिंग के माध्यम से रूपये का धोखाधड़ी किय 5000001 है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना राजहरा में अपराध क्र0 59/2024 धारा 420 भादवि, 66डी आईटी एक्ट कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण के विवेचना के दौरान प्रार्थी की पैसा केनरा बैंक के खाता क्र0 110152644330 मे जाकर होल्ड हो गया । उक्त खाता का पता तलाश करने पर उक्त खाता धारक इम्तियाज शेख निवासी केम्प 2 छावनी का होना पाया गया जिसे पूछताछ करने पर बताया कि वह अपने अन्य साथी अज्जू के कहने पर केनरा बैंक जी ई रोड भिलाई में खाता कमांक 110152644330 खोलवाकर अपने मोबाईल नंबर 88815367553 को लिंक कराये थे,
और उक्त खाते की एटीएम एवं खाता को अपने साथी अज्जू को देकर आरोपी के खाते में विभिन्न अज्ञात खातो से पैसों की ट्रांसजेक्शन होने लगा जिसमें आरोपी को प्रत्येक ट्रांसजेक्शन का 500 रूपया मिलता था, और उनके खाता में आ रही ट्रांसजेक्शन की जानकारी उनके खाते में लिंग मोबाइल नंबर से जानकारी होता थी। आरोपी द्वारा उक्त अपराध का घटित करना पाये जाने से दिनांक 27.02.2024 को आरोपी इम्तियाज शेख पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 19 साल सा0 रजा जामा मस्जिद अहमद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में सायबर सेल बालोद एवं थाना राजहरा पुलिस की विशेष भूमिका रही।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…