जितेंद्र बिरनवार/नारायणपुर –
नक्सल प्रभावित जिला-कोण्डागांव एवं नारायणपुर में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ-साथ अंचल के जरूरतमंद लोगों की मदद तथा हर संभव उनकी सहायता भी करते रहे हैं। इसी क्रम में श्री राणा युध्दवीर सिंह सन्धु ,उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय (भुव0), श्री महेन्द्र प्रताप, सेनानी 29वीं वाहिनी एवं श्री सैय्यद जावेद अली, द्वितीय कमान, 29वीं वाहिनी के मार्गदर्शन में दिनांक 29/02/2024 को सी०ओ०बी छोटेडोंगर में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत कृशि यंत्र संबंधित वस्तुओं का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत मुण्डाटिकरा, गौरदण्ड, कांकेरबेडा होरनार, एवं सहपाल के 150 स्थानीय ग्रामीणों का निशुल्क में चिकित्सा जाँच की गई एवं दवाइयाँ भी वितरण की गई।
इस कार्यक्रम में नि0/जी0डी0 परविंदर सिंह, 29वीं वाहिनी ने संबोधित करते हुए बताया गया कि भा०ति०सी०पु० इस क्षेत्र में आप सबकी सेवा व सुरक्षा के लिये तैनात है। किसी भी ग्रामीण की कोई समस्या होती है तो हमसे मिल सकते हैं। भा०ति०सी० पुलिस बल हमेशा आप लोगों की सेवा के लिये तत्पर है ग्रामीणों को वाहिनी द्वारा छात्रों एवं युवाओं के लिए चलाए जा रहे भर्ती परीक्षा में निशुल्क कोचिंग के बारे में बताते हुए अभिभावकों को अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में शामिल होने व इसे सफल बनाने के लिये सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। चिकित्सा षिविर द्वारा षिविर में आये सभी ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति व गर्मियों के मौसम में होने वाली बिमारियों के संबंध में जागरूक किया
साथ ही स्वयं की साफ-सफाई, रहन-सहन व खान-पान के प्रति भी सजक रहने हेतु प्रेरित किया एवं नषा मुक्ति अभियान के तहत ग्रामिणो को नषा से मुक्त होने हेतु उचित परामर्ष दिये गये ।
इस मौके परे श्री बलवान सिंह, उप-सेनानी, क्षे0मु0(भुव0) भा0ति0सी0पु0बल के पदाधिकारियों के अतिरिक्त डाॅ अमन दास (सामुदाईक स्वास्थय केन्द्र, छोटेडोंगर), थाना प्रभारी, स्थानीय गांव के सरपंच, महिला मंडल सदस्य एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…