न्यूज़36 गढ़ संवाददाता – निलेश सिंह
बालोद:
पुलिस अधीक्षक बालोद एस. आर. भगत के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में, यातायात प्रभारी निरीक्षक राकेश ठाकुर एवं जिला परिवहन अधिकारी प्रकाश रावटे के नेतृत्व में आरटीओं एवं यातायात विभाग बालोद द्वारा झलमला चौक बालोद में संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है। इस मोटर वाहन चेकिंग का मुख्य उद्देश्य जिले में घटित हो रहे सड़क दुर्घटनाआंे में कमी लाना, लापरवाह वाहन चालकों पर सख्ती से कार्यवाही करना एवं आम जनों में यातायात नियमों के पालन करने हेतु जागरूक करना है।
संयुक्त मोटर वाहन चेकिंग अभियान में 29 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व मोटरयान अधिनियम् के तहत् कार्यवाही कर कुल 87,000 रू. जुर्माना वसूल किया गया हैं। जिसमें शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 05 शराबी वाहन चालकों पर कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, माननीय न्यायालय द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 05 चालकों प्रत्येक से 10,000-10,000 रू. कुल 50,000रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
कार्यवाही के दौरान 01 ओव्हरलोड़ माल भरकर परिवहन करने वाले वाहन चालक के विरूद्व 14000 रू. जुर्माना, खतरनाक ढंग वाहन चालने 02 प्रकरण में कार्यवाही कर 10,000 रू. जुर्माना, 01 बिना बीमा के वाहन चलाने वाले चालक के विरूद्व 4000 रू. जुर्माना वसूल किया गया साथ ही बिना सीट बेल्ट, प्रेशर हार्न का उपयोग करने, वाहन के कागजात मौके पर पेश नहीं करने वाले 15 चालकों पर भी कार्यवाही किया गया है।
बालोद पुलिस की आम नागरिकों से अपील करती है की शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, रात्रि में वाहन चलाते समय अपर डिपर का प्रयोग करे, मालवाहक वाहन में सवारी भरकर परिवहन न करे, ओव्हरलोड़ माल भरकर परिवहन न करें, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करे, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावे एवं वाहन चलाते समय वाहन के दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखे।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…