पाली संवाददाता – दीपक शर्मा
थाना परिसर में टैस्की चालकों की भी हुई बैठक
कोरबा/पाली:- पुलिस अधीक्षक ज़िला कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशांक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा,श्रीमती नेहा वर्मा एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में ग्राम नूनेरा में पाली थाना प्रभारी चमन सिन्हा ने जन चौपाल लगाकर बैंक संबंधित अपराधों से बचने और जागरूक रहने हेतु जानकारी प्रदान की साथ ही बैंक संबंधित अपराधों से जागरूक करने वाले पैंपलेट का वितरण भी किया, थाना प्रभारी ने जन चौपाल के माध्यम से जानकारी देते हुए लोगो को वर्तमान में सरहदी ज़िलों में हुई उठाईगीरी की हुई घटना संबंध में लोगो को समझाया साथ की कहा कि कभी भी बैंक जाएँ तो हमेशा अकेले न जाकर दो तीन लोगो को साथ लेकर जाए,किसी अनजान लोगो से बात न करे और सीधे घर जाएँ ,कहीं पानठेला या चायठेला में न रुके,
महिलाओं को समझाइश दिया गया कि महुवा का सीजन आने वाला है जब भी महुवा बीनने जाएँ तो अकेले महिलाएँ जंगल न जाए और न ही बच्चे बच्चियों को महुवा बीनने जंगल तरफ़ भेजे। महुवा बीनने हमेशा तीन चार लोग एक साथ जाए।
इसके अतिरिक्त उपस्थित लोगो को साइबर अपराध ,ATM संबंधी ठगी,सेक्स्टॉर्शन,एवं महिला संबंधी अपराध की जानकारी दिया गया
पाली क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बहुत जायदा होने की बात बताते हुए लोगो को शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने को कहाँ गया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से थाना प्रभारी चमन सिन्हा के साथ एएसआई पुरषोत्तम उईके,महिला आरक्षक सुषमा डहरिया,सरपंच मुकेश कुमार स्रोते,जनपद सदस्य सुकृति बाई,उपसरपंच कृष्ण कुमार अहीर,यशवंत सिंह,सोम दत्त अहीर,तुमपाल अहीर,लतीफ भाई,धनेश्वर साहू,प्रशांत मरावी,राजेश वासुदेव,नारायण सिंह,नोहर साहू,मो.याकूब,मोनू कुमार सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
टैक्सी ड्राइवरों को भी किया जागरूक
पाली पुलिस का ग्राम पंचायतों में जागरूकता अभियान तो तेजी से चल ही रहा है वही पाली थाना प्रभारी ने पाली थाना परिसर में क्षेत्र के टैक्सी ड्राइवरों की भी बैठक लेकर समझाइस दी गई और बताया कि अनजान लोग वाहन बुक कर हत्या और लूटपाट जैसे घटना को अंजाम दे देते है उससे बचने के लिए सभी चालक वाहन बुक कराने आए व्यक्तियों का नाम,पता,मोबाइल नंबर आदि वेरिफाई कर लेवें साथ ही वाहन में सफर करने वाले व्यक्तियों के साथ सेल्फी लेकर अपने घर अथवा यूनियन के ग्रुप में शेयर कर देवे और कुछ कुछ समय बाद अपना लोकेशन और खैरियत भी बताते रहे, और सभी चालकों को गाड़ियों में जीपीएस लगवाने भी कहा गया, पाली पुलिस के इस मुहिम की सभी ने सराहना की है।
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…