हसदेव पब्लिकस्कूलमें ध्वजारोहण, बच्चों ने की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ में चंद्रावली देवी झांझड़िया मेमोरियल हसदेव पब्लिक स्कूल चांपा में 75 वें गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोज मित्तल जी ने ध्वजारोहण किया। सभी ने राष्ट्रगान गाया। बच्चों ने परेड कर शपथ ग्रहण की। अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया। बच्चों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। स्कूल प्राचार्य श्रीमती शैला जार्ज जी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। कक्षा दूसरी-तीसरी के बच्चों ने शारीरिक व्यायाम, चौथी और पांचवी के बच्चों द्वारा कराते एवं मार्शल आर्ट की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। छठवीं के बच्चों ने लोजिंग डंबल के साथ शारीरिक व्यायाम की प्रस्तुति दी।

मुख्य अतिथि श्री मनोज मित्तल जी ने सबको गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। छठवीं से आठवीं के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत पर वेब डांस प्रस्तुत किया गया। कक्षा में 100% उपस्थितर्ता वाले बच्चों मोक्ष प्रताप साहूकक्षा पांचवी (अ), आराध्या पांडे कक्षा छठवीं (ब) पूर्वी कर्ष छठवीं (ब) घनिष्ठा देवांगन छठवीं (ब) जानवी जायसवाल सातवीं (ब) एवं खुशी अग्रवाल सातवीं (स) को अवार्ड से सम्मानित किया गया। कराते एवं मार्शल आर्ट में देश दुनिया में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चे मोहनिशा श्रीवास कक्षा दसवीं (अ) मोहम्मद आदिल बक्शी छठवीं (ब) देवेंद्र यादव छठवीं (ब) भूमिजा राठौर तीसरी (ब) को सिल्वर पदक एवं भूमि वर्मा नवमी (अ) शाश्वत थापा आठवीं (अ) निशांत तिवारी छठवीं (अ) को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। बेस्ट हाउस अहिंसा को चुना गया और अवार्ड से सम्मानित किया गया। सीबीएसई बोर्ड सन 2022-23 में जिले में टॉप करने वाले तनिश अग्रवाल कक्षा 12वीं कामर्स संकाय 95.4%, कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय में टॉप करने वाले अवनी राजपूत 91.4% एवं कक्षा दसवीं टॉपर यशिका गुलाबानी 94.6% को मुख्य अतिथि श्री मनोज मित्तल जी द्वारा अवार्ड से सम्मानित किया गया। खेल प्रभारी मोहम्मद सलीम बख्शी एवं राजेन्द्र कुमार वर्मा को पुरस्कृत किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत नर्सरी से केजी-२ द्वारा देशभक्ति नृत्य, न्यासा शुक्ला द्वारा एकल नृत्य, कक्षा पहली द्वारा न तय आदित्य यादव पांचवी द्वारा एकल गीत, मानस बीजू कक्षा तीसरी द्वारा एवं अश्लेषा दुबे 12वीं द्वारा अंग्रेजी भाषण, अहाना मारचट्टीवार पांचवी एवं अनिल राठौर 11 वीं द्वारा हिंदी भाषण प्रस्तुत किया गया। कक्षा छठवीं के बालिकाओं द्वारा भरतनाट्यम, कक्षा छठवीं से आठवीं के बच्चों ने महाराष्ट्रीयन थीम पर बहुत ही आकर्षक नत्य की प्रस्तुति की। डॉ. शुभम गुप्ता जी ने प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किया। कक्षा नवमी के बालिकाओं ने छत्तीसगढ़ी न कृत्य, अर्पिता सोनी ने एकल नत्य, कक्षा 11वीं की बालिकाओं ने देशभक्ति नत्य, कक्षा दसवीं बालिकाओं द्वारा देशभक्ति नृत्य, प्रार्थना जाटवर एवं ग्रुप द्वारा नृत्य, छठवीं से नवमी के बालकों द्वारा देशभक्ति नृत्य एवं आयुषी चौबे द्वारा एकल नत्य की प्रस्तुति दी गई। शैली अग्रवाल ने आभार प्रदर्शन किया। सभी प्रभारी शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मनोज मित्तल जी स्कूल संचालन समिति के अध्यक्ष श्री मुरलीधर जयपुरिया जी, सचिव श्री कमल मोदी जी, कोषाध्यक्ष श्री अरुण झांझड़िया जी, श्री कमल अग्रवाल जी, श्री अशोक अग्रवाल जी, श्री मोहन गुलाबानी जी, डॉक्टर पुष्पराज देवांगन जी, डॉ. शुभम गुप्ता जी, श्री मनोज अग्रवाल जी, प्राचार्या श्रीमती शैला जार्ज जी, अकादमिक समस्त्तयत श्री संजय सिंह जी मैंनेजर श्री जवाहरलाल याटत जी समस्त अध्यापक-अध्यापिकाएं कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित थे

(जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल)

 

News36garh Reporter

Recent Posts

डॉ खिलावन साहू के प्रयास से क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात

सक्ती संवाददाता - दीपक ठाकुर बाराद्वार - शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता और प्रगति की दिशा…

1 hour ago

भाजपा करेगी मतदाताओं का अभिनंदन

27 जून से 14 जुलाई तक होंगे हर विधानसभा में कार्यक्रम देश मे लगातार तीसरी…

5 hours ago

जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का होगा भव्य आयोजन

आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम होंगे मुख्य अतिथि बलरामपुर 04 जुलाई…

6 hours ago

शिशु के पेट पर गर्म तेल से मालिश करने से उसके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है बुरा असर…

शिशु के पेट पर गर्म तेल की मालिश करने से उनकी स्वास्थ्य पर कई तरह…

8 hours ago